ओवरलोडिंग ट्रक ने आरटीए की गाड़ी को मारी टक्कर, इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल गंभीर

Accident

सच कहूँ/संदीप सिंहमार हिसार। हिसार-राजगढ़ रोड पर अर्ध रात्रि को एक ओवरलोडिंग ट्रक ने आरटीए फ्लाइंग टीम गाड़ी को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया। यह घटना सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। ओवरलोडिंग ट्रक की टक्कर के बाद आरटीए टीम की गाड़ी पलटती हुई साथ लगते खेतों में जा गिरी। इस घटना में गाड़ी में मौजूद विभाग के इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए हिसार के आरटीए डॉ. सुनील कुमार ढाका ने बताया कि विभाग की दो टीमें रात्रि करीब डेढ़ बजे राजगढ़ रोड व बालसमंद रोड पर रूटीन चैकअप कर रही थी। इस दौरान राजगढ़ रोड पर एक ओवरलोडिंग ट्रक जाता हुआ मिला तो टीम ने ट्रक का पीछा किया। शातिर ट्रक चालक ने बहुत देर तक आरटीए टीम की गाड़ी को आगे निकलने के लिए साइड नहीं दी। मौका पाकर जब आरटीए टीम की गाड़ी ने ओवरलोडिंग ट्रक को क्रॉस करने की कोशिश की तो इसी दौरान ट्रक चालक ने गाड़ी को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पलटती हुई साथ लगते खेतों में जा गिरी। आरटीए की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।