चिंताजनक: देश में अभी भी ऑक्सीजन का संकट बरकरार, गोवा में ऑक्सीजन की कमी से 13 लोगों की थमी सांसें

Oxygen Crisis

गोवा (एजेंसी)। देश में कोरोना संक्रमण के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच ऑक्सीजन की कमी का संकट अभी भी जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार गोवा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर ऑक्सीजन की कमी लोगों की मौत का कारण बनी है। गोवा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बीती रात 2 बजे सुबह 6 बजे तक ऑक्सीजन नहीं होने से 13 लोगों की सांसें थमी है। गौरतलब हैं कि इस हस्पताल में बीते दिनों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की जान जा चुकी है, जो प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सीजन की कमी से मंगलवार को 26, बुधवार को 20, वीरवार को 15 और शुक्रवार को 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

सरकार ने उठाया सख्त कदम

गोवा की सरकार ने अब इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई के विषय को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें आईआईटी बीके मिश्रा, जीएमसी के पूर्व डीएन विजेंदर और तारिक थॉमस शामिल हैं।

कल ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना

देश में फैले गंभीर कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन, वैक्सीन तथा दवाओं की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि महामारी के विरुद्ध लड़ाई गायब रहकर नही बल्कि पूरी तैयारी के साथ सामने आकर जीती जा सकती है। गांधी ने कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवा आदि की कमी को लेकर मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री के फोटो।

श्रीमती वाड्रा ने टेस्ट कम होने पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, ‘हाई कोर्ट में उप्र सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना से लड़ने की असल कहानी बयां करता है। टेस्ट कम हो रहे हैं। एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है। ऑक्सीजन और दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है। सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेस्टिंग…।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।