भारत की तरफ हैरोईन फैंककर पाक समगलर हुआ फरार, मामला दर्ज

Pak Samglar absconded by throwing heroin sachkahoon

बीएसएफ को 2 पैकटों में बरामद हुई 10 करोड़ की हैरोइन

सच कहूँ/सतपाल थिन्द, फिरोजपुर। भारत-पाक सीमा पर लगातार पाक समग्गलरों की ओर से लगातार हरकतें की जा रही हैं, जिसके चलते एक पाक समगलर भारत की तरफ हेरोइन के दो पैकेट फैंक कर फरार हो गया, जिसको काबू करने में जवान चाहे असफल रहे परन्तु बीएसएफ के जवानों ने उसके द्वारा फेंकी गई हेरोइन बरामद जरूर कर ली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

जानकारी देते हुए बीएसएफ आधिकारियों ने बताया कि बीपीओ बहादुर के के क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने सेमनाला के सरकंडा में हरकत देखी तो एक अज्ञात व्यक्ति सेम नाला में छलांग मार कर पाकिस्तान के पार हो गया जब उस जगह पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो जवानों के हाथ 2 पैकेट लगे, जिनको चैक करने पर उनमे हेरोइन पाई गई, जिसका वजन 2.14 किलो पाया गया। इस सम्बन्धित थाना गुरूहरसहाए से इंस. रुपिन्दरपाल सिंह ने बताया कि बीएसएफ बीपीओ बहादुर के की तरफ से प्राप्त हुए पत्र के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।