कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा है पाकिस्तान

Kashmir sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कश्मीर(Kashmir) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनाने की हर कोशिश पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए निरंतर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा हुआ है। रक्षा सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शुरू किये गये नये शिगुफे में पाकिस्तान और उसके विभिन्न देशों में स्थित दूतावास कथित कश्मीर एकता दिवस के नाम पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं।

पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी सेना का प्रचार तंत्र पांच फरवरी को मनाये जाने वाले कथित कश्मीर एकता दिवस के लिए विदेशों में स्थित अपने दूतावास को बकायदा पत्र भेजकर भारत के खिलाफ दुषप्रचार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है। इसके लिए विशेष टूल किट बनाये गये हैं जिनका सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों से प्रचार कर भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है।

क्या है मामला

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने न्यूजीलैंड, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कुवैत , ब्रिटेन, इंडोनेशिया, नार्वे , जर्मनी और कई अन्य देशों में स्थित अपने दूतावासों से दस फरवरी तक अलग अलग मौकों और समय पर कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए वेबिनार, प्रदर्शनी , चर्चा कार्यक्रम और वृतचित्र फिल्मों का प्रदर्शन करने को कहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बकायदा इसके लिए गत 27 जनवरी को पत्र लिखकर सभी दूतावासों से कहा है कि वे कश्मीर के मुद्दे को जोर शोर से उठायें तथा भारत के खिलाफ माहौल बनायें।

पत्र में दूतावासों से कहा गया है कि वे इस तरह के कार्यक्रमों में मानवाधिकार संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, मीडिया और राजनेताओं को बुलाकर कश्मीर के मुद्दे को दुनिया तक पहुंचायें। पाकिस्तान में भी विभिन्न जगहों पर कश्मीर(Kashmir) को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है और पाकिस्तान के राष्ट्रपति सहित विभिन्न अधिकारी इनमें हिस्सा ले रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।