निजी स्कूल संचालकों ने चेताया : सरकार नहीं मानी तो खुद खोलेंगे पहली से 9वीं के स्कूल

Private School Operators sachkahoon

टकराव नहीं समाधान चाहते हैं : रामअवतार शर्मा

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। महामारी कम होने पर हरियाणा में फिर से छोटे बच्चों के स्कूल खोलने की मांग उठने लगी है। हरियाणा प्राइवेट(Private School Operators) स्कूल एसोसिएशन ने महामारी की आड़ में पढ़ाई बाधित न करते हुए सात फरवरी से खुद ही स्कूल खोलने के चेतावनी दे दी है। महामारी कम होने के साथ एक बार फिर सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो रहा है, पर छोटे बच्चों के स्कूल अब भी बंद हैं। हालांकि चौतरफा दबाव के बाद 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए, पर अब छोटे बच्चों के भी स्कूल खोलने की मांग उठने लगी है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ने तो सरकार से मांग के साथ अब चेतावनी तक दे डाली है।

एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि एक तरफ खुद सीएम मनोहर लाल कहते हैं कि पढ़ेगा हरियाणा, तो बढ़ेगा हरियाणा। अंतराष्ट्रीय संस्थाएं कह चुकी हैं कि महामारी की आड़ में पढ़ाई बाधित नहीं की जा सकती। बावजूद इसके हर चीज खुलने के बाद भी छोटे बच्चों के स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा कि वो सरकार से टकराव नहीं समाधान चाहते हैं, लेकिन जल्द स्कूल नहीं खुले तो उनकी एसोसिएसन खुद सात फरवरी से स्कूल खोलेगी।

खुद स्कूल खोलने के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन(Private School Operators) ने 8वीं की परीक्षा हरियाणा बोर्ड से इस साल न लेने की अपील की है और कहा है कि महामारी में स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए। ऐसे में बोर्ड की परीक्षा के दबाव से बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ेगा। साथ ही परीक्षा लेना जरूरी होने पर उन्होंने जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है, उसी में परीक्षाओं का आयोजन करने की मांग की। वहीं 134ए के तहत दाखिला बकाया पैसा न मिलने तक दाखिले न करने की भी चेतावनी दी।

प्रदेश में अस्थायी मान्यता वाले 1276 स्कूलों पर लटकी तलवार पर रामअवतार शर्मा ने कहा कि भाजपा ने 2014 के घोषणा पत्र में ऐसे स्कूलों को राहत देने की मांग की। प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ने एक के बाद एक कई माँग उठाई हैं। पर स्कूल खुलवाने की माँग सबसे अहम् है। क्योंकि बच्चे की घर पर ऑनलाइन पढ़ाई में बहुत दिक़्कतें आती हैं। ऐसे में देखना होगा कि एसोसिएशन काल इस चेतावनी को सरकार कब और किस रूप में देखती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।