पाकिस्तान भारत से पोलियो मार्कर का आयात करेगा

Pulse

पाक ने नौ अगस्त को भारत से सभी तरह के व्यापार को स्थगित किया था

देश के दवा उद्योग ने व्यापार पर प्रतिबंध को हटाने की मांग शुरू

दुनिया में डब्ल्यूएचओ के केवल दो प्री-क्वालिफाइड उत्पादक हैं-भारत और चीन

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान ने भारत से पोलियो मार्कर (Pakistan will import polio marker from India) के आयात पर प्रतिबंध हटाते हुए इसकी अनुमति देने का निर्णय लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से अनुमोदित इस मार्कर का इस्तेमाल बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के बाद उनके हाथों पर निशान लगाने के लिए किया जाता है। इस निशान से यह पता चल जाता है कि किन बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है। भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को समाप्त किए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने नौ अगस्त को भारत से सभी तरह के व्यापार को स्थगित करने का निर्णय लिया था।

पाकिस्तान में दवाओं की कमी के गंभीर संकट

  • चूंकि इससे पहले भारत से बड़ी संख्या में दवाओं और इससे संबंधित कच्चे माल के आयात किए जाते रहे थे।
  •  देश के दवा उद्योग ने व्यापार पर प्रतिबंध को हटाने की मांग शुरू कर दी ।
  • पाकिस्तान को कुछ ही हफ्तों में दवाओं की कमी के गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।
  • पाकिस्तान सरकार ने सितंबर में भारत से दवाओं और इससे संबंधित कच्चे माल के आयात पर से प्रतिबंध हटा लिया था।

दोनों देश गैर-विषैले मार्कर बनाते हैं

  •  राष्ट्रीय समन्वयक डॉ राणा सफदर ने डॉन से कहा कि बच्चों की उंगलियों पर निशान लगाने के लिए गैर-विषैले मार्कर की जरूरत थी।
  • दुनिया में डब्ल्यूएचओ के केवल दो प्री-क्वालिफाइड उत्पादक हैं-भारत और चीन।
  • दोनों देश गैर-विषैले मार्कर बनाते हैं क्योंकि बच्चें अक्सर मार्कर की स्याही को अपने मुंह से लगा लेते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।