पाले राम इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान

Pale Ram Insan's body donated for medical research

अंतिम स्वांस तक करते रहे राम-नाम का जाप

अंबाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस दुनिया से रूख्सत होकर भी समाज के काम आते हैं। इसी क्रम में ब्लॉक अम्बाला सिटी निवासी पाले राम इन्सां (65) की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु के.एम. मेडिकल कॉलेज पाली मथुरा (उत्तर प्रदेश) को दान की गई। वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटे, एक बेटी, दो पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

पाले राम इन्सां का स्वास्थ्य कुछ दिन से ठीक नहीं था। बुधवार को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर सतगुरु के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके सुपुत्र संदीप कुमार इन्सां ने बताया कि वे पूज्य गुरु पर दृढ़ विश्वास रखते थे। अपने अंतिम स्वांस तक राम-नाम का जाप करते रहे। उन्होंने अपने जीवन काल में ही पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था।

उनकी अंतिम इच्छानुसार पारिवारिक सदस्यों ने पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने का निर्णय लिया। सचखंडवासी पालेराम इन्सां की अर्थी को उनकी बेटी सेवादार बहन पूनम इन्सां ने कांधा दिया। इसके पश्चात पाले राम इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, पाले राम इन्सां तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ साध-संगत ने आसमां गूंजायमान कर दिया।

इस दौरान सचखंडवासी पालेराम इन्सां को उनके परिजनों, रिश्तेदारों और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों और साध-संगत ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात पार्थिव देह को एंबुलेंस में मेडिकल रिसर्च हेतु के.एम. मेडिकल कॉलेज, मथुरा (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर अम्बाला सिटी ब्लॉक से देवी दयाल इन्सां और ब्लॉक भंगीदास राम सरन इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रही।

गौरतलब है कि पालेराम इन्सां ने 35 साल हरियाणा पुलिस में सेवाएं दी। इसी दौरान उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त की। तत्पश्चात अपने पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा दरबार से जोड़ा और स्वयं भी मानवता की सेवा में जुट गए। उनकी पत्नी किताबो देवी इन्सां लंगर समिति, बड़ा बेटा संदीप इन्सां स्पीकर समिति, छोटा बेटा प्रदीप इन्सां ब्लॉक में और सुपुत्री सत् ब्रहमचारी सेवादार बहन पूनम इन्सां दरबार में अनथक सेवा कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।