पनामा पेपर्स मामला: ईडी की रडार पर ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ जारी

मुम्बई (एजेंसी)। पनापा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने अभिषेक बच्चन की धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने विश्व सुंदरी ऐश्वार्य बच्चन से पूछताछ जारी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने ऐश्वर्या राय से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली गई थी। इस मामले में पिछले महीने ही अभिषेक बच्चन से पूछताछ हो चुकी है।

क्या है मामला:

गौरतलब हैं कि अमिताभ बच्चन ने चार शेल कंपनी बनाई थी। यह चारों शिपिंग कंपनी थी। इसमें अभिषेक बच्चन को डायरेक्टर बनाया गया था। इस मामले में उनका बयान डेढ़ महीने पहले ही दर्ज किया जा चुका है। वर्ष 2005 में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड पर एक कंपनी में ऐश्वर्या राय बच्चन को डायरेक्टर बनाया गया था। ऐश्वर्या के माता, पिता और भाई को भी डायरेक्टर बनाया गया था। ऐश्वर्या बाद के सालों में शेयर होल्डर बन गई थी। साल 2008 में कंपनी बंद कर दी गई। आरोप है कि टैक्स बचाने के लिए यह शेल कंपनी बनाई गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।