दिल्ली में मेट्रो और बस सेवा 100% क्षमता के साथ शुरू

delhi Metro

थिएटर में 50 फीसदी दर्शक बैठ सकेंगे

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ते ही अब पाबंदियों से ढील मिलना शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में आज सोमवार से मेट्रो और बस सेवा 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो गई। इसके साथ ही 50% क्षमता के साथ सिनेमा थियेटर और मल्टीप्लेक्स भी खुल गए हैं। गौरतलब है कि राजधानी में अप्रैल और मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में खौफनाक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह में हालात सुधरे हैं। इसी की बदौलत अब पाबंदियों में ढील दी जा रही है। इसके साथ ही अब शादियों में भी 20 की बजाय 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही अब लोग घर, कोर्ट के अलावा बाहर बैंक्वेट हॉल में भी शादी कर सकेंगे। मगर वहा कोविड नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा अंतिम यात्रा में भी शामिल 100 लोग शामिल हो सकेंगे।

ये भी खुलेंगे

  • दिल्ली में वाटर और मनोरंजन पार्क भी खुले, कोविड नियमों का पालन करना होगा
  • स्विमिंग पूल को भी खोलने की मंजूरी

बाजार को नई छूट नहीं

दिल्ली सरकार ने बाजार और रेस्टोरेंट को अभी अन्य कोई राहत नहीं दी है। बाजार पहले की ही तरह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे। साप्ताहिक बाजार एक जोन में एक दिन में एक ही बाजार खुलेंगे। रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगे। धार्मिक स्थल पहले की ही तरह खुलेंगे, मगर उसमें श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

ये बंद रहेंगे

  • स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सहित शैक्षणिक संस्थान
  • सभी तरह की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक गतिविधियां।
  • बैंक्वेंट हॉल (सिर्फ शादियों के लिए शर्तों सहित बुकिंग होगी )

लोग कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का करे पालन

डीएमआरसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोमवार से प्रति कोच अधिकतम 50 यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी क्योंकि कोराना से पहले कोच में खड़े होकर और सीट पर बैठकर यात्रा करने वाली की संख्या लगभग 300 हो जाती थी। मेट्रो ने यह भी कहा है कि सभी यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच, उनके सामान को सैनिटाइज करने तथा यात्रियों की जांच के चलते इसके चलते मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार के कोरोना संबंधी दिशानिदेर्शों का पालन करना जरूरी है। डीएमआरसी ने एक बार यात्रियों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही मेट्रो से यात्रा करे और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।