कनाडा में भयानक हादसा, दो ट्रालों की टक्कर में पटियाला के युवक की मौत

Patiala News
गुरपिन्द्र सिंह की फाईल फोटो

घग्गा/बादशाहपुर (सच कहूँ/मनोज गोयल)। विदेश की धरती पर भारतीय मूल के युवाओं की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कनाडा (Canada) के ब्रैंपटन शहर के नजदीक दो ट्रालों के बीच हुई भयानक टक्कर दौरान आग लगने से पटियाला के युवक की मौत होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार युवक गुरपिन्द्र सिंह पटियाला जिले के गांव सागरा तह. पातड़ां का रहने वाला था, जो अपने अच्छे भविष्य के लिए साल 2017 में कनाडा गया था, जहां वह मेहनत कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था और पीआर होने के बाद जहां उसके परिजन उसके साथ खुशियां सांझी कर रहे थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह खुशियां गम में बदल जाएंगी। Patiala News

गुरपिन्द्र सिंह की हादसे में मौत के बाद जहां इस खबर ने परिवार को सदमे में डाल दिया है, वहीं विदेशों में बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों ने भी सभी को चिंता में डाल दिया है। परिजनों के साथ जानकारी सांझी करते युवक के चाचा बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरपिन्द्र जो रिश्ते में मेरा भतीजा था, उससे बहुत सी उम्मीदें थीं, लेकिन हमारे सभी सपनों व उम्मीदों पर पानी फिर गया। Patiala News

उन्होंने बताया कि गुरपिन्द्र जो कि ट्राला चलाता था, बीते दिन वह ट्राला खाली कर ब्रैंपटन शहर की तरफ आ रहा था कि सामने से आ रहे एक कैमीकल से भरे ट्रक के सामने पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में दोनों ट्रालों दरमियान भयानक टक्कर हो गई और दोनो ट्रॉलों में आग लग गई, जिसमें गुरपिन्द्र सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुखद खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उन्होंने बताया कि मृतक गुरपिन्द्र सिंह का शव भी परिवार को नसीब नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गुरपिन्द्र की मौत के बाद बहुत सी फेक खबरों पर कोई भी भरोसा न किया जाए।

यह भी पढ़ें:– पॉवकॉम विभाग ने 137 बिजली चोरों पर ठोका 101.63 लाख का जुर्माना