राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन में वितरित किये जायें पट्टे

-प्रशासन शहरों के संग अभियान संबंधी कार्यशाला में बोले नवनीत कुमार

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य सरकार द्वारा 15 जुलाई से प्रस्तावित प्रशासन शहरों के संग अभियान संबंधी जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार सुबह जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में जिला परिषद सभाहॉल में हुआ। कार्यशाला में नगरीय विकास विभाग के संयुक्त सदस्य सचिव द्वितीय नवनीत कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दी गई छूट/शिथिलताओं और मंशा को ध्यान में रखकर नगर निकाय के अधिकारी अधिकाधिक संख्या में आमजन में पट्टे वितरित करें।

कार्यशाला में कुमार ने कहा कि अभी तक पट्टा वितरण में जो समस्याएं आ रही थीं, उनमें से अधिकांश का राज्य सरकार द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। अब अधिकतम छूट के साथ 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इससे पूर्व सभी नगर निकायों के अधिकारी अपने स्तर पर कार्यवाहियां पूरी करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि अभियान के तहत अधिकाधिक संख्या में आमजन को पट्टे दिये जा सकें।

जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने कार्यशाला के दौरान नगर निकाय अध्यक्षों और ईओ द्वारा बताई गईं समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकांश समस्याओं का निस्तारण राज्य सरकार द्वारा कर दिया गया है। इसलिए 15 जुलाई से आरम्भ हो रहे अभियान में अभी तक वंचित रहे पात्रा लोगों को पट्टे वितरित किये जायें। सभी नगर निकायों के ईओ को आंवटित लक्ष्य के अनुरूप पट्टे जारी करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। उनकी टीम को भी सम्मानित किया जायेगा।

पट्टे बनाने की कार्यवाही

पट्टा वितरण के दौरान आमजन से भी फीडबैक लिया जायेगा और उसी आधार पर नगर निकाय द्वारा वितरित किये गये पट्टों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रा में जिन राजकीय कार्यालयों के पट्टे नहीं हैं, अभियान के दौरान नियमानुसार उनके भी पट्टे बनाने की कार्यवाही अमल में लाई जाये। कार्यशाला में पदमपुर, अनूपगढ, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ, सादुलशहर, लालगढ़ नगर निकाय के ईओ और अध्यक्ष द्वारा पट्टा वितरण में आ रही समस्याएं बताई र्गइं।

नवनीत कुमार और डीएलबी के एडिशनल डायरेक्टर राकेश कुमार द्वारा मौके पर ही इन समस्याओं के संबंध में मार्गदर्शन देकर निस्तारण किया गया। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत प्रकाशित बुकलेट्स का नगर निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ईओ और पार्षदों में वितरण के निर्देश देते हुए राकेश कुमार ने कहा कि पट्टा वितरण में आ रही समस्याओं पर ईओ सहित अन्य अधिकारी भी चर्चा कर लेवें। आवश्यक होने पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर अधिकाधिक संख्या में पट्टा वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।

नगरपरिषद आयुक्त विश्वास गोदारा ने बताया कि कार्यशाला में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान मुख्य चरण के द्वितीय चरण में नगरीय निकायों द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों की समीक्षा, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु किये जा रहे कार्यों, राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश, छूट, शिथिलताओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, नगरपरिषद सभापति श्रीमती करूणा चांडक, यूआईटी सचिव मुकेश बारेठ, एसटीपी बीकानेर राकेश मातवा, अनूपगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बैलाण, श्रीमती रीना छीम्पा, ईओ शैलेन्द्र गोदारा, लाजपत बिश्नोई सहित जिले के नगर निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ईओ सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।