सार्वजनिक शौचालय से यूरिनल गायब, सफाई व्यवस्था बदहाल

Abohar News
Abohar News: नगर निगम के बाहर बने शौचालय की खस्ता हालत व गायब यूरिनल।

दूर तक फैल रही दुर्गंध से बनी हुई खासा परेशानी, नगर निगम को कोस रहे लोग

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: शहर में सार्वजनिक शौचालयों की हालत बदतर होती जा रही है। ऐसी स्थिति तब है जब स्वच्छ भारत मिशन पर नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। सार्वजनिक शौचालयों की हालत इतनी दयनीय है कि लोग आसपास खुले में जाने को मजबूर हो रहे है। यहां कई शौचालय ऐसे हैं, जहां से यूरिनल ही गायब होने से परेशानी है। कहीं सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। Abohar News

लोगों का कहना है कि शहर में करोड़ों रुपए का टैक्स एकत्रित करने के बावजूद नगर निगम आमजन हेतु सुविधाओं भरमार है। नगर निगम के नजदीक स्थित शौचालय में सफाई नहीं रहने से गंदगी में बदबू फैलने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है। इसके साथ ही बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। शहर की मुख्य मार्किट व मिनी बस स्टैंड, टेम्पू स्टैंड व रेलवे स्टेशन की दूरी इस शौचालय से नामात्र होने से यह मुख्य शौचालय में आता है। इसलिए नजदीक के दुकानदारों व लोगों ने अपील की है कि खासकर इसका समाधान तुरंत होना चाहिए। टूटे गायब यूरिनल फिरसे लगाकर लोगों को राहत प्रदान की जानी चाहिए। जिससे स्वच्छ भारत मिशन को कामयाबी मिल सके। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Railway: अबोहर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जोरों पर