वाटर वर्क्स पानी की समस्या के चलते महिलाओं का फूटा गुस्सा

Abohar News
पार्षद लक्की पाहूजा व विपन शर्मा ने सीवरेज बोर्ड अधिकारियों को साथ लेकर मोहल्ले का दौरा किया

दो पार्षदों के घर के बाहर किया रोष प्रदर्शन, नारेबाजी

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। लगभग 15 दिनों से वाटर वर्क्स के पानी सप्लाई (Water Supply) नहीं आने के कारण नई आबादी गली नंबर 11 के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी से परेशान होकर मोहल्ले की महिलाओं ने बुधवार देर शाम दो पार्षदों के निवास के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्षदों ने विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर रात 10 बजे तक लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया तो लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने पार्षदों की ओर से की गई मेहनत के लिए उनका आभार भी जताया है।

यह भी पढ़ें:– तरबूज कारोबारी को नकाबपोश लुटेरों ने कृपाण से हमला कर लूटा

जानकारी देते हुए मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले के आसपास की सभी गलियों में पानी आ रहा है, लेकिन उनके मोहल्ले में ही पानी नहीं आ रहा। जिसके कारण वे परेशान हैं। महिलाओं ने कहा कि जमीन का पानी खारा होने के कारण वे इसका उपयोग नहीं कर पाते और वाटर सप्लाई पर ही पूरी तरह निर्भर हैं।

महिला कलावंती देवी ने बताया कि 15 दिनों से वे विभाग के अधिकारियों से पानी (Water) नहीं आने की शिकायत कर रही हैं। लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद ही महिलाओं ने पार्षदों के घर जाने का फैसला किया और प्रदर्शन किया। महिलाओं ने वार्ड नं 25 और 24 के पार्षदों के घर के समक्ष नारेबाजी की और उनके मोहल्ले में पानी सप्लाई बहाल करने की मांग उठाई।

डीसी से मिलकर मसले को हल करवाएंगे : पार्षद

दोनों वार्डों के पार्षद लक्की पाहूजा व विपन शर्मा ने सीवरेज बोर्ड अधिकारियों को साथ लेकर मोहल्ले का दौरा किया और रात भर मेहनत करने के बाद मोहल्ले में पानी सप्लाई बहाल हो सकी। लोगों ने दोनों पार्षदों का आभार व्यक्त किया है। पार्षद लक्की पाहूजा ने कहा कि इस मोहल्ले की वाटर सप्लाई पाइप मेन पाइप से ऊंची है, जिसके कारण पानी का कम प्रेशर होने के कारण इस मोहल्ले में पानी नहीं आता। उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले की पाइप नीचे करवाने के लिए वे प्रयास करेंगे और डीसी से मिलकर इस मसले को हल करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here