यह फैसला अमृतसर के व्यापार को देगा एक बड़ी छलांग | Amritsar News
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला (Gurjeet Singh Aujla) ने मंगलवार को बताया कि मिनिस्ट्री आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से अमृतसर के श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे से ज्वैलरी को एक्सपोर्ट करने की अनुमति दी गई है। औजला ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनके प्रयासों से अमृतसर तरक्की की ओर बढ़ रहा है। Amritsar News
उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार व्यापारियों की ओर से इस संबंधी मांग की जाती थी कि अमृतसर एयरपोर्ट से सोने-चांदी के आभूषणों को एक्सपोर्ट करवाने का काम शुरू करवाया जाए। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में गंभीरता से काम शुरू किया। इस संबंध में उन्होंने पहले मिनिस्ट्री आफ कमर्स एंड इडस्ट्री को ईमेल्स लिखीं और फिर अक्तूबर महीने में एक पत्र लिखकर सारी जानकारी दी। उस पत्र में उन्होंने बताया था कि किस तरह यह कदम अमृतसर के व्यापार को एक बड़ी छलांग देगा। औजला ने कहा कि उन्होंने स्वर्णकार संघ 1 पंजाब की ओर से भी अनुरोध भेजा था। जो अमृतसर में सोने और चांदी के आभूषणों के 1,500 व्यापारियों और निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने बताया था कि अमृतसर आभूषण निर्माण का एक प्रमुख केंद्र है, और संघ के 200 से अधिक सदस्य निर्यातक हैं। Amritsar News
सांसद औजला ने मंत्री जितिन प्रसाद का भी इसके लिए धन्यवाद किया वहीं लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस और उनका हर नेता लोगों के लिए वचनबद्ध है। वह खुद हमेशा श्री अमृतसर को बुलंदियों तक ले जाने के सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करवाने के लिए प्रयासरत हैं। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– BJP: भाजपा ने पांच नेताओं को किया निलंबित