PET Help De: हरियाणा की तरह ही यूपी में भी लगा विद्यार्थियों की मदद हेतु हेल्प डेस्क

PET Help Desk
PET Help De: हरियाणा की तरह ही यूपी में भी लगा विद्यार्थियों की मदद हेतु हेल्प डेस्क

PET Help De: गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पिछले ही सप्ताह हरियाणा में जिस तरह से विद्यार्थियों की सहायतार्थ हेल्प डेस्क लगाए गए थे उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में भी सीईटी/पीईटी की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की मदद हेतु PETHelpDe लगाए गए हैं, जिसमें डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सेवादार परीक्षा केंद्र संबंधित एवं ट्रैफिक संबंधित सही जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान कर रहे हैं ताकि विद्यार्थी सही समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाएं और सफल हो पाएं।

बता दें कि आज ज्यादातर युवी पीढ़ी अगर पीछे हैं तो वो कुशल मार्गदर्शन न मिलने के कारण है। अगर युवा पीढ़ी को समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वो हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हुए बुलंदियों पर पहुंच सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समय-समय पर मानवता भलाई हेतु कैंप लगाते रहते हैं। इस हेल्प डेस्क में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सड़क प्रबंधन संगठनों के साथ मिलकर सभी विद्यार्थियों की मदद को आगे आए हैं, जिसकी सड़क प्रबंधन संगठनों और विद्यार्थियों ने काफी सराहना की है।

यह भी पढ़ें:–