फिलीपींस ने मेट्रो मनीला में लॉकडाउन बढ़ाया

Lockdown Extended

मनीला। International News in Hindi Today: फिलीपींस सरकार ने शुक्रवार को मेट्रो मनीला और उन क्षेत्रों में लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोक ने कहा कि मेट्रो मनीला, सेंट्रल लुजोन, कालाबारजोन, केविट, लागुना, बातांगस, रिजाल, क्विजन और लुसेना शहर में कोरोना के मामले होने के कारण यहां लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

  • फिलीपींस का लुजोन द्वीप में गत 16 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है।
  • गत सात अप्रैल को सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया था।
  • फिलीपींस में कोरोना के अब तक 6981 मामले सामने आए हैं और 462 लोगों की मौत हुई है।
  • हालांकि यहां 722 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।