फिलिपींस : ताल ज्वालामुखी के सक्रिय होने की आशंका, चेतावनी जारी

मनीला (एजेंसी)। फिलिपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान केन्द्र ने देश के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक ‘ताल’ ज्वालामुखी क्षेत्र में बढ़ रही भूगर्भीय हलचल को देखते हुए लोगों से इस इलाके से दूर रहने और इस क्षेत्र के ऊपर से हवाई उड़ानों को रोकने की चेतावनी शनिवार को जारी की। इस ज्वालामुखीय क्षेत्र में धरती के भीतर बढ़ रही हलचल को देखते हुए और ज्वालामुखी के मुंह से उठते गैस के गुब्बार तथा स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटकों के कारण बढ़े खतरे के मद्देनजर केन्द्र ने ज्वालामुखी को लेकर चेतावनी का स्तर 05 से बढ़ाकर 03 कर दिया। केन्द्र की ओर से चेतावनी जारी की गई कि बतनगास प्रांत स्थित इस ज्वालामुखी के मुख्य क्रेटर से मैग्मा निकलने के बाद लगातार कई और धमाके हो सकते हैं, इसलिए लोग इस इलाके से दूर रहे और इस क्षेत्र के ऊपर से हवाई उड़ाने भी न हो। गौरतलब है कि फिलिपींस के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक ताल ज्वालामुखी इससे पहले जनवरी 2020 में विस्फोट हुआ था और इस दौरान प्रांत में कई मार्ग, घर और खेत पूरी तरह से बर्बाद हो गये थे और तीन लाख 80 हजार लोगों को विस्थापित किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।