सुखदीप इन्सां ने पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Sukhdeep Insan sachkahoon

सच कहूँ/राजू, ओढां। गांव गदराना निवासी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सुखदीप इन्सां (Sukhdeep Insan) ने रास्ते में मिला पर्स लौटाकर ईमानदारी दिखाई है। पर्स प्राप्त होने के बाद पर्स मालिक ने सुखदीप का तहदिल से आभार जताया। गदराना निवासी सुखदीप सिंह पुत्र जग्गा सिंह इन्सां ने बताया कि वह खेत से घर आ रहा था। रास्ते में उसे एक पर्स पड़ा मिला। पर्स में 6500 रुपये की नकदी व ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

सुखदीप (Sukhdeep Insan) ने बताया कि पर्स में मिली फोटो के आधार पर उसने पर्स मालिक को पहचान लिया। उधर पर्स गुम होने के बाद गांव गदराना निवासी हरविंदर सिंह काफी परेशान था। जब उसे सुखदीप ने फोन कर पर्स उसे मिलने की जानकारी दी तो हरविंदर ने राहत की सांस ली। सुखदीप इन्सां ने पर्स हरविंदर को लौटा दिया। इस ईमानदारी पर हरविंदर सिंह ने सुखदीप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के स्वार्थी युग में ऐसी ईमानदारी बहुत कम देखने को मिलती है।

उसने बताया कि उसे नकदी से अधिक पर्स में मौजूद दस्तावेजों की अधिक चिंता थी। सुखदीप इन्सां (Sukhdeep Insan) ने बताया कि उसे ये प्रेरणा अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।