वॉलीबॉल में चौपटा, बास्केटबॉल में सरसा, कबड्डी में डबवाली रहा प्रथम

Sirsa News
हैंडबॉल मैच का दृश्य।

दो दिवसीय लड़कियों की जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

  • विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित
  • योगा में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों का रहा दबदबा | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय लड़कियों की जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। शुक्रवार को लड़कियों के कड़े खेल मुकाबले देखने को मिले। योगा प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के समापन पर सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल अनिल कुमार व सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह ने शिरकत की। Sirsa News

दो दिवसीय प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, किक्रेट व बैडमिंटन के रोचक मुकाबले हुए। इस मौके पर वालीबॉल कन्वीनर दयाराम, बास्केटबाल कन्वीनर राकेश कुमार, कबड्डी कन्वीनर राजेंद्र कंबोज, बलबीर सिंह मौजूद थे।

कबड्डी में डबवाली, खो-खो में चौपटा रहा प्रथम | Sirsa News

कबड्डी में अंडर-14 लड़कियों में डबवाली ने पहला व रानियां ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में अंडर-14 में नाथूसरी चौपटा पहले व सरसा दूसरे, अंडर-17 में बड़ागुढ़ा ने पहला व सरसा ने दूसरा, अंडर-19 में ऐलनाबाद पहले व नाथूसरी चौपटा दूसरे स्थान पर रहा। फुटबाल मुकाबले में अंडर-14 में चौपटा ब्लॉक पहले व सरसा ब्लॉक दूसरे, अंडर-19 में डबवाली ब्लॉक ने पहला व बड़ागुढ़ा ब्लॉक ने दूसरा स्थान अर्जित किया। क्रिकेट के मुकाबले में अंडर-17 में सरसा पहले व ओढां दूसरे व अंडर-14 आयु वर्ग में सरसा प्रथम व रानियां दूसरे स्थान पर रहा।

योगा में छाई शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

योगा की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों की अंडर-19 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की आरजू ने पहला, सुमेघा ने दूसरा, रीतू ने तीसरा, कीर्ति ने चौथा व सिमरनदीप कौर ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं जीजीएसएसएस डबवाली की तमना ने छठा व जीएसएसएस नेजाडेला कलां की सुनीता रानी ने सातवा स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कायना नारंग ने पहला, नुपूर इन्सां ने दूसरा, दिया शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एएमएसएसएसएस नाथूसरी कलां की नीशू ने चौथा व सुभद्रा ने पांचवा स्थान हासिल किया।

Sirsa News
छाया: सुशील कुमार

संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल की सरिना ने छठा व एएमएसएसएसएस नाथूसरी कलां की नीलू कुमारी ने 7वां स्थान अर्जित किया। अंडर-14 आयु वर्ग में कागदाना स्कूल की पूजा ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा की कर्मदीप कौर, यशमीन ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। कागदाना स्कूल की आयना ने चौथा व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की गुरलीन इन्सां ने पांचवा, गुररीत इन्सां छठा व अनवी ने 7वां स्थान प्राप्त किया है।

खेलकूद प्रतियोगिता के तहत मुकाबले | Sirsa News

वॉलीबाल अंडर-14 में नाथसूरी चौपटा प्रथम व रानियां द्वितीय, अंडर-17 में नाथूसरी चौपटा पहले व डबवाली दूसरे, अंडर-19 में डबवाली प्रथम रहा। वहीं बास्केटबॉल लड़कों के मुकाबले में अंडर-14 में सरसा प्रथम व बड़ागुढ़ा द्वितीय, अंडर-17 में सरसा ने पहला व ओढां ने दूसरा व अंडर-19 में सरसा पहले व डबवाली दूसरे स्थान पर रहा। वहीं लड़कियों के मुकाबले में अंडर-14 में सरसा ने पहला व डबवाली ने दूसरा, अंडर-17 में डबवाली पहले व सरसा दूसरे, अंडर-19 में डबवाली ने प्रथम व ओढां ने द्वितीय स्थान हासिल किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– इंसानियत की सेवा के जज्बे को अधिकारियों ने किया सलाम