मन की बात में बोले प्रधानमंत्री- टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तिरंगा झंडा देखकर पूरा देश उत्साहित

Mann Ki Baat

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तिंरगा झंडा देखकर पूरा देश उत्साहित है। पीएम ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रविवार को कहा ” दो दिन पहले की कुछ अद्भुत तस्वीरें, कुछ यादगार पल, अब भी मेरी आँखों के सामने हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा। पूरे देश ने, जैसे, एक होकर अपने इन योद्धाओं से कहा झ्रविजयी भव:, विजयी भव:।”उन्होंने कहा कि जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे, तो, मुझे इनसे बातचीत करने का, उनके बारे में जानने और देश को बताने का अवसर मिला था। ये खिलाड़ी, जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए यहाँ पहुंचे हैं। आज उनके पास, आपके प्यार और समर्थन की ताकत है। आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दें, उनका हौसला बढ़ाएँ। सोशल मीडिया पर ओलंपिक खिलाड़ियों के समर्थन के लिए हमारा विक्ट्री पंच कैम्पेन अब शुरू हो चुका है। आप भी अपनी टीम के साथ अपना विक्ट्री पंच करिए और भारत के लिए जयकार करिए।

हेंडलम की वस्तुएं लोग खरीदें: पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय हेंडलम दिवस की याद दिलाते हुए रविवार को कहा कि लोगों को हेंडलम की वस्तुएं जरूर खरीदनी चाहिए। मोदी ने आकाशवाणी पर सी मन की बात कार्यक्रम में कहा कि शिल्पकारों, बुनकरों को समर्थन करना, हमारे सहज स्वभाव में होना चाहिए। सात अगस्त को आने वाला नेशनल हेंडलम दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम प्रयास पूर्वक भी ये काम कर सकते हैं। इस दिवस के साथ बहुत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि जुड़ी हुई है। इसी दिन, 1905 में, स्वदेशी आंदोलन की शुरूआत हुई थी।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में हेंडलम कमाई का बहुत बड़ा साधन है। ये ऐसा क्षेत्र है जिससे लाखों महिलाएं, लाखों बुनकर, लाखों शिल्पी जुड़े हुए हैं। आपके छोटे-छोटे प्रयास, बुनकरों में एक नई उम्मीद जगाएँगे। आप, स्वयं कुछ-न-कुछ खरीदें, और अपनी बात दूसरों को भी बताएं और जब हम आजादी के 75 साल मना रहे हैं, तब तो, इतना करना हमारी जिम्मेदारी बनती ही है। उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से ही ‘मन की बात’ में हम अक्सर खादी की बात करते हैं। ये आपका ही प्रयास है, कि, आज देश में खादी की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। क्या कोई सोच सकता था कि खादी के किसी स्टोर से एक दिन में एक करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हो सकती है! लेकिन, आपने, ये भी कर दिखाया है। आप जब भी कहीं पर खादी का कुछ खरीदते हैं, तो इसका लाभ, हमारे गरीब बुनकर भाइयो- बहनों को ही होता है। इसलिए, खादी खरीदना एक तरह से जन-सेवा भी है, देश-सेवा भी है।

15 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा लोग गाएं राष्ट्रगान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 15 अगस्त को अधिक से अधिक लोगों राष्ट्रगान गाने के लिए आह्वान किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मन की बात में रविवार को कहा कि इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है। ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं। आपको याद होगा, आजादी के 75 साल मनाने के लिए, 12 मार्च को बापू के साबरमती आश्रम से ‘अमृत महोत्सव’ की शुरूआत हुई थी। इसी दिन बापू की दांडी यात्रा को भी पुनर्जीवित किया गया था, तब से, जम्मू-कश्मीर से लेकर पुडुचेरी तक, गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक, देश भर में ‘अमृत महोत्सव’ से जुड़े कार्यक्रम चल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कारगिल वीरों को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल के वीरों को नमन करने का आह्वान करते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना हम सबको जोड़ती है। मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में रविवार को कहा कि जो देश के लिए तिरंगा उठाता है उसके सम्मान में भावनाओं से भर जाना स्वाभाविक ही है। देशभक्ति की यह भावना, हम सबको जोड़ती है। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ है। कारगिल का युद्ध, भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है, जिसे, पूरी दुनिया ने देखा है। इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘अमृत महोत्सव’ के बीच में मनाया जाएगा इसलिए, यह और भी खास हो जाता है। मैं चाहूँगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें और कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।