पानीपत: खाना बनाते समय लगी आग, 4 झूलसे

सभी को रोहतक किया रेफर

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। रिफाइनरी स्थित कोको पंप के सामने एक मकान में खाना बनाते समय आग लग गई । आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस और रिफाइनरी दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी । सूचना मिलते ही रिफाइनरी दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग में चार लोग बुरी तरह से झुलस गए । जिनको उपचार के लिए रिफाइनरी टाउनशिप अस्पताल ले जाया गया । जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण पानीपत रैफर कर दिया गया ।
शनिवार रात लगभग 8:00 बजे रिफाइनरी के नजदीक एक मकान में खाना बनाते समय भयंकर आग लग गई । आग में राजेश और अजीत वासी कुताना सहित 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए । चारों लोगों को उपचार के लिए रिफाइनरी टाउनशिप अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पानीपत सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया ।

कैसे लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये लोग मकान में खाना बना रहे थे और इनके पास से दो युवक तेल का ड्रम लेकर निकले जैसे ही तेल से ड्रम छलका और वह खाना बना रहे मजदूरों के ऊपर गिरते ही सिलेंडर में आग लग गई बताया जा रहा है इस कॉलोनी के अंदर अवैध तेल का धंधा करने वालों को रूम किराए पर दिए हुए थे। रिफाइनरी दमकल विभाग की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वंही बोहली चौकी प्रभारी श्रीनिवास भी दल बल के साथ मौके पर तैनात रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।