गांव रामसरा में पैट्रोल पम्प लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

तीन लोगों को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर भेजा

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गत दिवस गांव रामसरा मे एक पंप लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को सीआईए स्टाफ फाजिल्का और थाना बहाववाला पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है जिन्हें अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया है। प्रैस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए एसएसपी अवनीत कौर सिंधू व इंस्पेक्टर जनरल पुलिस फिरोजपुर रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पंप लूटने वाले इन लुटेरों को काबू किया है। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को गांव रामसरा में पंप लुटेरों ने पिस्टल का डरावा देकर कर्मचारियों से 27690 रुपए लूट लिए थे।

यह भी पढ़ें:– अडानी ग्रुप में हुए करोड़ों रुपए के गबन के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

जिस पर पुलिस ने सोनू यादव के बयान पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहत मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरु कर दी थी। जिसके बाद सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अमरिन्द्र सिंह व थाना बहाववाला के मुख्य अफसर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न टीमें गठित की गर्इं और पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चंदन पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव दिवानखेड़ा, विनोद कुमार पुत्र बलवंत नाई वासी दिवानखेड़ा और चेतन्या पुत्र पवन कुमार निवासी दिवानखेड़ा को वारदात में प्रयोग हुई कार, 32 बोर की लायसेंसी रिवालवर और 27690 रुपए की नगदी सहित काबू कर अदालत में पेश कर तीन दिनों का रिमांड लिया है। जिसने रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जाएगी। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इससे पहले इन्होंंने भगवानगढ़ थाना सदर सूरतगढ़ में पिस्टल के बल पर पंप लूटा है। अब इनके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में बढ़ोतरी और पहले दर्ज मुकदमे में 379बी को हटाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।