व्यक्ति काबू, पुलिस कर रही मामले की जांच
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) मूल रुप से यूपी निवासी और हरियाणा के गांव लकड़ी कोटा में रहने वाले एक व्यक्ति ने आज दोपहर पत्नी को कुलहाड़ी के वार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद ही उसे अस्पताल में लाया। इधर पुलिस ने मृतका के शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाते हुए व्यक्ति को काबू कर लिया है।
यह भी पढ़ें:– पंजाब का खजाना लूटने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा: मान
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका चार बच्चों की मां थी।
जानकारी के अनुसार यूपी के मेनपुरी निवासी शिवा जो कि मेहनत मजदूरी करता था और चार बच्चों का पिता था। वह पिछले काफी समय से हरियाणा में रह रहा था। शिवा के भाई के अनुसार शिवा की शादी करीब 17 साल पहले शांति देवी से हुई थी। लेकिन शांति देवी 2 मार्च को हरियाणा निवासी विजय नामक युवक संग भाग हो गई थी। गत दिवस ही उसका भाई पंचायत करवाकर उसे वापिस यहां ढाणी मसीत में लाया था। आज दोपहर घर में कलेश के चलते शिवा ने अपनी पत्नी पर कुलहाड़ी से ताबडतोड़ वार करते हुए उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और फिर खुद ही 108 एैम्बूलेंस को फोन कर उसे सरकारी अस्पताल में लाया जहां उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए शिवा को काबू कर लिया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुखविंदर सिंह और थाना प्रभारी परमजीत तुरंत घटनास्थल ढाणी मसीत में पहुंचे और वहां का जायजा लिया जहां से उन्हें मर्डर में प्रयोग की गई कुलहाड़ी भी बरामद हुई और उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए जांच पड़ताल की। पुलिस अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।