कैराना में झोलाछाप की लापरवाही ने दो नवजातों को ‘निगला’

Kairana News
कैराना में झोलाछाप की लापरवाही ने दो नवजातों को 'निगला'

मृतक नवजातों के आक्रोशित परिजनों ने आरोपी झोलाछाप के क्लीनिक पर जमकर किया हंगामा

  • सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को हिरासत में लिया, मुकदमा दर्ज | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के रहमोकरम से चल रहे एक अवैध क्लीनिक पर दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध नवजात शिशुओं के परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी झोलाछाप को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस ने मृतक नवजात के पिता की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अवैध क्लीनिकों पर हो रही नवजात शिशुओं की मौत से जनपद का स्वास्थ्य महकमा सवालों के घेरे में है। विगत शनिवार को क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी नाजिम की पत्नी तस्मीना ने कस्बे के सरकारी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। Kairana News

नाजिम की मां रुखसाना ने बताया कि अस्पताल पर मौजूद आशा ने कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य में कमी है। उसने फोन करके सीएचसी के पास में ही स्थित देव क्लीनिक के चिकित्सक नीटू को अस्पताल में बुला लिया। नीटू ने बच्चे को देखकर कहा कि इसे 72 घंटे मशीन में रखना पड़ेगा और पेट से गंदा पानी निकालना पड़ेगा। इसके बाद बच्चे को देव क्लीनिक पर एडमिट कर लिया। इसके अलावा कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी साकिब की पत्नी ने भी शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे सरकारी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। साकिब भी अपने नवजात बेटे को दिखाने के लिए देव क्लीनिक पर ले गया। डॉक्टर ने इसे भी 72 घंटे मशीन में रखने की सलाह दी और बच्चे को एडमिट कर लिया।

रविवार सुबह परिजनों ने देखा कि दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर एयर कंडीशन और पंखा चलाकर सो गया, जिस कारण ठंड लगने से बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। वहीं, सीएमओ को भी मामले से अवगत कराया गया। इस पर एसीएमओ डॉ. अश्वनी शर्मा भी कैराना पहुंचे तथा क्लीनिक पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की। उन्होंने मृतक नवजात शिशुओं के परिजनों से भी बातचीत की। एसीएमओ द्वारा आरोपी चिकित्सक के अवैध क्लीनिक की वीडियोग्राफी भी की गई। Kairana News

आठ वर्षों से बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा आरोपी | Kairana News

लोगों ने बताया कि यह क्लीनिक पिछले आठ वर्ष से चल रहा था। सरकारी अस्पताल के निकट होने के कारण लोग अपने नवजात शिशुओं के लेकर यहां आते है। बताया जा रहा है कि आरोपी चिकित्सक ने सीएचसी में तैनात कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सेटिंग बना रखी है। नवजात को जन्म के बाद वह परिजनों को इसी झोलाछाप के क्लीनिक पर ले जाने की सलाह देते है। वहीं, तथाकथित डॉक्टर ने बताया कि वह केवल 12वीं पास है तथा पिछले कई वर्षों से लोगों का इलाज कर रहा है। सवाल उठता है कि आखिर जिले का स्वास्थ्य विभाग कौन-सी कुम्भकर्णी नींद में सोया पड़ा है। विगत आठ वर्षों से एक 12वीं क्लास पास तथाकथित चिकित्सक लोगो के बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करता रहा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार से मोटी सैलरी लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करते रहे।

इन्होंने कहा:-

‘आरोपी के द्वारा पूर्व में भी बोर्ड आदि लगाकर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था, जिसके चलते उसके विरुद्ध सीएमओ के निर्देश पर इसी वर्ष विगत 30 मई को मुकदमा दर्ज कराया गया था। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध फिर से एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।-डॉ. अश्वनी शर्मा, एसीएमओ शामली। Kairana News

‘मृतक नवजात के पिता की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध धारा-304 आईपीसी के तहत गैर-इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। जांच के पश्चात मुकदमें में धाराओं का इजाफा किया जाएगा। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।’-इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह, कार्यवाहक कोतवाल कैराना। Kairana News

यह भी पढ़ें:– इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव कल