राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ”राजपेक्स-2023” आज से

Jaipur News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के राजस्थान डाक परिमण्डल द्वारा 25 से 27 सितंबर तक 15वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ”राजपेक्स-2023” (RAJPEX-2023) का आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया जाएगा। विभाग की मुख्यपोस्टमास्टर जनरल मंजू कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ”राजपेक्स-2023” के आयोजन कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। Jaipur News

इस प्रदर्शनी में तकरीबन 400 फ्रेम में डाक टिकटों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान डाक टिकटों की प्रदर्शनियों के साथ-साथ स्पेशल कवर रिलीज़, विभिन्न गायन इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इनकी थीम महिला सशक्तिकरण, प्रकृति व वन्य जीव सरंक्षण, राजस्थान कि कला व संस्कृति और डाक विभाग की योजनाये रहेंगी। प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक शर्मा, डाक महानिदेशक होंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल बालिकाओं के सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य को संवारने के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना एवं महिला सम्मान बचत पत्र योजना को भी जन-जन तक पहुचा रहा है। अभी तक परिमण्डल सुकन्या समृद्धि खाता योजना के 19.50 लाख खाते खोल चुका है। Jaipur News

वहीं, महिला सम्मान बचत पत्र योजना के 1.19 लाख खाते खोलकर, विभाग महिलाओं के सम्मान को संवारने में अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। राजस्थान परिमण्डल ने इस वर्ष भारत सरकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत 8 लाख तिरंगे घर-घर पहुंचाने का कार्य किया है, अभी हाल ही में हमने अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन एवं कोर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए राजस्थान में 752 नए शाखा डाकघर खोले हैं, जो अपने आप में मील का पत्थर है।

यह भी पढ़ें:– इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी उत्सव कल