दुबई से शरीर में छिपाकर लाया 47 लाख का सोना, दबोचा

Amritsar News
पंजाब के अमृतसर में कस्टम विभाग ने दुबई से होने वाली सोने की तस्करी को पकड़ा है।

अमृतसर (एजेंसी)। पंजाब के अमृतसर में कस्टम विभाग ने दुबई (Dubai) से होने वाली सोने की तस्करी को पकड़ा है। शारजाह से आए आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोने की पेस्ट बनाकर तस्करी कर रहा था, ताकि मेटल डिटेक्टर से उसे बचाया जा सके। (Amritsar News)

कस्टम विभाग (Customs Department) से मिली जानकारी के अनुसार सुबह दुबई से आया प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यात्रियों का चेक-आउट चल रहा था। कस्टम विभाग की सतर्कता और इनपुट के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन जब गहनता से उसकी जांच की गई तो उसके शरीर के अंदर से सोने की पेस्ट के 3 कैप्सूल मिले। (Amritsar News)

कस्टम विभाग ने कैप्सूल मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। सोने की पेस्ट का कुल वजन 1.072 किलो आंका गया। लेकिन जब उस पेस्ट को सोने में बदला गया तो उसका कुल वजन 778 ग्राम था। सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 47.45 लाख रुपए आंकी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच जारी है। (Amritsar News)

यह भी पढ़ें:– ‘‘बिपरजॉय’’ चक्रवात तूफान के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेल सेवाएं रहेगी रद्द