धान के दूसरे चरण से पहले ही पंजाब में गहराया ‘बिजली संकट’

power generation plant sachkahoon

सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर
पटियाला। धान का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही पंजाब में बिजली संकट खड़ा हो गया है। आज राजकीय ताप संयंत्र रोपड़ की चारों यूनिट करीब तीन घंटे तक बंद रहीं। हालांकि, लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट की दोनों यूनिटें भी बंद हैं। निजी थर्मल प्लांट की दोनों यूनिटें पहले ही बंद हैं। इन यूनिटों के बंद होने से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई, जिसके बाद पॉवरकॉम को कई घंटों तक 112 फीडरों को काटना पड़ा। जानकारी के अनुसार पंजाब के 10 जिलों में धान की बुवाई का दूसरा चरण 14 जून से शुरू होना है और पॉवरकॉम यहां 8 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू करने वाली है। धान के दूसरे चरण में होशियारपुर, जालंधर, एसबीएस नगर, कपूरथला, पठानकोट, गुरदासपुर, आंध्र प्रदेश, तरनतारन, रूपनगर और एसएएस नगर जिले शामिल हैं। दूसरे चरण के तहत धान की आपूर्ति से पहले अचानक तकनीकी खराबी के कारण रोपड़ ताप संयंत्र आज पूरी तरह ठप हो गया।

इस थर्मल प्लांट की चार यूनिट बंद होने से 840 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे पहले लहर मोहब्बत थर्मल प्लांट की दो यूनिटें बंद हो चुकी हैं। एक यूनिट तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई जबकि एक इकाई ईएसपी दुर्घटना के कारण बंद हो गई। इस थर्मल प्लांट की दोनों यूनिटों के बंद होने से 400 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इस थर्मल प्लांट की दो यूनिटें 411 मेगावाट बिजली पैदा कर रही हैं। निजी थर्मल तलवंडी साबो की एक यूनिट को बंद कर दिया गया है जबकि इस ताप संयंत्र की दो यूनिटों से 1156 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट में से एक भीकोयले की कमी के कारण यूनिट को बंद कर दिया गया है जबकि एक यूनिट 247 मेगावाट बिजली पैदा कर रही है। बिजली की मांग आज 11,700 मेगावाट के करीब पहुंच गई, जबकि कल से धान की आपूर्ति शुरू होने के बाद और लोड दर्ज किया जाएगा। यहां के बिजली अधिकारियों ने दावा किया है कि धान सीजन के लिए पॉवरकॉम द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।