थ्रो बाल के तीनों वर्गों में प्रताप स्कूल ने लहराया परचम

Kharkhoda News
थ्रो बाल के तीनों वर्गों में प्रताप स्कूल ने लहराया परचम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला स्तरीय स्कूली थ्रोबॉल (Throwball) प्रतियोगिता जो कि सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने अंडर-14, 17 व 19 तीनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त कर खरखौदा ब्लॉक व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अंडर 14 में प्रताप स्कूल के जतिन, योगश, दीपक, हर्ष, अंश, साहिल गुलिया, शिवम, वंश, लक्ष्य व ध्रुव, अंडर 17 में कुशल, गौरव, हितेश, आर्य, पुण्य, भगत सिंह, नमन, देव व आर्यन, अंडर 19 में धीरज, आदित्य वत्स, शुभम, कुशल, पंकज, विशाल, गौरव, शेखर, सागर व सुमित का चयन हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता के लिए सोनीपत की टीम में चयन हुआ है। Kharkhoda News

जिला स्तरीय स्कूली आर्चरी प्रतियोगिता में भी प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 02 स्वर्ण, 03 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 8 पदक जीते। आर्चरी प्रतियोगिता में मुदित व दिव्य ने स्वर्ण, अंशु, तेजस व विख्यात ने रजत पदक तथा हितेश, कृष व ललित ने कांस्य पदक प्राप्त किया। उपरोक्त आर्चरी के सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय स्कूली आर्चरी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, थ्रोबॉल कोच रिंकु, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत ने फूल मालाओं से स्वागत किया। Kharkhoda News

सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा ने बताया प्रताप स्कूल खरखौदा में हरियाणा खेल विभाग द्वारा आर्चरी खेल की नर्सरी के साथ-साथ 5 अन्य खेलों की नर्सरी व भारतीय खेल प्राधिकरण ने कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, वुशु व कबड्डी खेल का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है। जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, प्रशिक्षकों की सुविधा दी जाती है। Kharkhoda News

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ 24 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल व्यवस्था है। सभी खेलों के अभ्यास के लिए एनआइएस प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है। विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा में मैरिट प्राप्त करने के साथ-साथ खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– भरभरा कर गिरा सुरजावली में मजदूर का पक्का मकान