प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी

Mamta-vs-modi

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी: ममता बनर्जी ने कमलनाथ से की मुलाकात, कल सोनिया गांधी से मिलेगी

नई दिल्ली। संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में मचे घमासान बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार शाम को राजधानी पहुंची सुश्री बनर्जी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि सुश्री बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ट्वीट के साथ दोनों नेताओं का फोटो भी जारी किया गया है।

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी टीका टिप्पणी हुई थी और उसके बाद दोनों की विधिवत रूप से यह पहली मुलाकात थी। बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह शिष्टाचार के नाते प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आई थी और इसके लिए उन्होंने पहले से समय मांगा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति और टीकाकरण तथा अन्य दवाओं की उपलब्धता के संबंध में बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने बातचीत में राज्य का नाम बदलने से संबंधित विषय पर भी बात की। सुश्री बनर्जी ने कहा की सरकार को पेगासस मुद्दे पर सभी दलों की बैठक बुलानी चाहिए और इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की जानी चाहिए। तृणमूल नेता ने इससे पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ से भी मुलाकात की। उनका विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।