हम हार्ट-टू-हार्ट कनेक्ट में विश्वास रखते हैं : मनोहर

heart-to-heart connect sachkahoon

सीएम बोले : बी2बी या जी2बी अथवा जी2जी तक ही सीमित नहीं

  • प्रदेश में निवेशकों के साथ ग्राहकों की संतुष्टि पर भी रहेगा फोकस

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को कहा कि हरियाणा केवल बिजनेस-टू-बिजनेस या गवर्नमेंट-टू-बिजनेस अथवा गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट संबंध तक सीमित नहीं है। यह प्रदेश आतिथ्य की भूमि व गीता की जन्मस्थली है, इसलिए हम हार्ट-टू-हार्ट कनेक्ट यानी दिल से दिल के जुड़ाव में विश्वास रखते हैं। यह बात उन्होंने बुधवार को यहां सेक्टर-29 में ह्यंडई मोटर्स इंडिया के कारपोरेट मुख्यालय के उद्घाटन उपरांत कही। मुख्यमंत्री ने ह्युंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम के साथ रिबन काटकर कंपनी के नए कारपोरेट मुख्यालय का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कंपनी द्वारा नूंह जिला के मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अलआफिया नागरिक अस्पताल में लगाए गए दो आक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया। नंूह के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह को इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने कंपनी के कॉरपोरेट मुख्यालय परिसर में पौधा भी लगाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि औद्योगिक स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए हमारे सिंगल विंडो सिस्टम को भारत में श्रेष्ठ प्रणालियों में से एक माना गया है। उन्होंने कहा कि हमने निवेशकों और उद्यमियों की सहायता के लिए फोरन कॉपरेशन डिपार्टमेंट अर्थात् विदेश सहकारिता विभाग के नाम से नया विभाग स्थापित किया है। मनोहर लाल ने कहा कि औद्योगिक निवेश के मामले में हरियाणा अब केवल निवेशकों की संतुष्टि पर ही फोकस नहीं कर रहा है बल्कि ग्राहक प्रसन्नचित रहें, इस पर ध्यान दे रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।