देश के पहले स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई में राष्ट्रपति का आगमन कल

Ram-Nath-Kovind sachkahoon

चार हैलीपैड सहित सड़कों, गलियों का कार्य हुआ पूरा

  • 1400 पुलिस कर्मचारी राष्ट्रपति की सुरक्षा में होंगे तैनात

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी जिले का स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सजकर तैयार है। राष्ट्रपति 17 नवंबर को शहर की तर्ज पर बने गांव सुई को जनता को समर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिले के मुख्य मार्गों की सड़कों को ठीक किया जा चुका है। आने-जाने वाले रास्तों की झाड़ियों व गंदगी को हटाया जा चुका है। स्वपे्रेरित आदर्श गांव में अब तक गांव के ही धनाठ्य सेठ श्रीकिशन ने करोड़ों रुपए खर्च कर गांव में नौकाचलित झील, स्कूल, सौलर प्लांट, सीसी की गलियां, आठ पार्क, 500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया है। भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व ग्राम विकास कमेटी के सदस्य अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गांव के स्टेडियम में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं तथा चौथा हैलीपैड मुख्यमंत्री के लिए बनाया गया है।

इसके साथ ही बिजली विभाग, पंचायती विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर गांव में बिजली की तारों को दुरूस्त करने, गांव में स्वच्छता व सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया है, जिसके बाद गांव किसी अत्याधुनिक शहर की तर्ज पर दिखाई दे रहा है। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1400 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। भिवानी जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्यक्रम में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। इसके साथ ही महामहीम राष्ट्रपति से नजदीकी भेंट करने वाले ग्राम विकास कमेटी के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों का कोविड टैस्ट भी प्रोटोकॉल के तहत किया जा चुका है। गौरतलब है कि स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई को गांव के ही सेठ श्रीकिशन जिंदल ने शहर की तर्ज पर विकसित करने का वर्ष 2015 में बीड़ा उठाते हुए गोद लिया था। उस समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी। छह वर्षों में स्वपे्रेरित आदर्श गांव सुई अब शहर की तर्ज पर दिखने लगा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।