दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक से 4.35 लाख रुपये लूटे

The miscreants looted Rs 4.35 lakh sachkahoon

कैश कलेक्शन का काम करता है महावीर

  • दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार सुबह दो बदमाश गांव लालपुर के पास एक युवक से बाइक और 4.35 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की, परंतु बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार महावीर कलेक्शन का काम करता है। सोमवार को बोलनी से कैश लेने के बाद कसौला चौक से कैश लिया तथा फिर लालपुर से कैश लेकर 4,35,910 रुपए बैग में डालकर गढ़ी बोलनी रोड से रेवाड़ी के लिए चल पड़ा। करीब 50 मीटर की दूरी पर एक पैदल युवक ने उसे रोका और रॉन्ग साइड में चलने पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। बाइक स्टार्ट छोड़कर महावीर युवक के साथ बातचीत कर रहा था। इसी बीच एक दूसरा युवक वहां पहुंचा तथा मारपीट कर नकदी के बैग के साथ महावीर से बाइक छीन ली। जब तक महावीर कुछ समझ पाता, तब तक आरोपित बाइक व कैश लेकर फरार हो गए।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। महावीर ने बताया कि लूटपाट की घटनाओं से बचने के लिए वह हर रोज समय बदलकर कैश कलेक्शन करता है। जिस कारण वह सोमवार को पहले पहुंचा तथा कलेक्शन के बाद कैश बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इसी बीच बदमाश उसका कैश लूटकर फरार हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।