कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री एक्शन में, कोरोना संकट पर कर रहे हैं बैठक

Modi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार इसे रोकने का प्रयास कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 11 बजे एक हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में कोरोना संकट पर चर्चा हो रही है, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री हाईलेवल मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। मीटिंग में देश में जारी कोरोना संकट को लेकर चर्चा हो रही है।

‘साइक्लोन’ तौकते के खिलाफ तैयारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज आगामी साइक्लोन तौकते के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार से लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के टॉप लेवल के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का असर अभी से ही दिख रहा है और केरल में लगातार बारिश हो रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।