प्रयागराज में प्रधानमंत्री आज करेंगे ‘मातृशक्ति’ से संवाद

Narendra Modi
विपक्षी दलों की एकजुटता पर पीएम मोदी का जबरदस्त प्रहार

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित ‘मातृशक्ति सम्मान समारोह’ में दो लाख से अधिक महिलाओं से रूबरू होंगे। उनकी प्रयागराज यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं इंतजामों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है। प्रयागराज में प्रधानमंत्री के लगभग दाे घंटे के प्रवास के लिये पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मोदी के संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे बमरौली हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वह हैलीकाप्टर से प्रयागराज स्थित परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये दिन में 1:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी और योगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर एक प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह 1000 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही वह 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों (सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट) का भी शिलान्यास करेंगे और एक लाख एक हजार बेटियों के बैंक खातों में कन्या सुमंगला योजना की राशि को ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये 75 जिलों से पहुंची लगभग 2.5 लाख महिलाओं से वह संवाद करेंगे। इस दौरान 4 मिनट की एक लघु फ़िल्म का अवलोकन करने के उपरांत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एसएचजी की महिलाओं के अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद दिन में 1:30 बजे मुख्यमंत्री योगी और 1:50 बजे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।

कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर बाद 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा काे देखते हुये शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाये रखने के लिये आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सीआरपीएफ की 15 कंपनी के साथ ही आरएएफ और पीएसी के जवान, बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) मुस्तैद रहेंगे। शहर के प्रमुख स्थानों पर अचूक निशानेबाज (स्नाइपर) तैनात किए गये हैं। एसपीजी के जवानों ने कार्यक्रम स्थल को अपने नियंत्रण में ले लिया है। प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डा राकेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सोमवार को परेड मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामाें का जायजा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।