शाह सतनाम जी नोबल स्कूल के प्रिंसीपल ने पूज्य गुरु जी को समर्पित किए 21 अवार्ड

rajasthan
  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में जगाई शिक्षा की अलख
  • 2013 में शुरू हुआ स्कूल और साथ ही हुआ पुरस्कारों का आगाज
  • 2014 से 2021 तक मिले 21 अवार्ड
  • पूज्य गुरु जी की रहमत और मागदर्शन को दिया सफलता का श्रेय

सच कहूँ/जसविन्द्र
बरनावा/उदयपुर। एक वक्त राजस्थान के उदयपुर जिले के जिस आदिवासी बाहुल क्षेत्र का नाम लेने पर भी लोग डर से कांपते थे आज वहां रूहानियत, शिक्षा, खेल व समाज सेवा की महक आ रही है। वहां के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में स्वर्णिम तमगों की चमक बिखेर रहे हैं। अब आपके जह्न में आ रहा होगा कि आखिर ये कैसे हुआ। जी, हां ये अद्भुत, अविस्मरणीय और अनुपम कार्य संभव हुआ है पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के प्रयास और प्रेरणा से। पूज्य गुरु जी ने आदिवासी बाहुल कोटड़ा में सन् 2013 में शाह सतनाम जी नोबल स्कूल की स्थापना की। इसके साथ ही आपजी ने स्कूल प्रिंसीपल और स्टाफ को बच्चों को पढ़ाने और उनकी प्रतिभा अनुसार खेलों में आगे बढ़ाने के भी टिप्स दिए। जिसकी बदौलत यहां के बच्चे अब न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलों में भी राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल की स्थापना से शुरू हुआ सम्मान प्राप्त करने का सिलसिला 2021 तक 21 अवार्ड तक पहुंच गया। गत दिवस स्कूल के प्रिंसीपल योगेश कुमार ने ये सभी अवार्ड शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा में पूज्य गुरु जी को समर्पित किए।

इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि रामजी की कृपा से हमने और साध-संगत ने मिलकर शाह सतनाम जी नोबल स्कूल बनाया था। क्योंकि वो आदिवासी एरिया है और वहां काफी संख्या में बच्चे अनाथ भी थे। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल का भी निर्माण करवाया गया था। ताकि बच्चे अच्छी प्रकार से पढ़ाई कर सकें। हालांकि वहां स्कूल तो पहले भी थे, लेकिन जब बच्चे स्कूल ही नहीं जाएंगे तो सुधरते कैसे? आपजी ने फरमाया कि पहले दिन जब हमने इन बच्चों को देखा तो इनकी तींरदाजी गजब थी। अंगुली पेड़ पर लगे आम की ओर की कि ये नीचे आना चाहिए तो एक निशाना मारा और आम नीचे। तब हमने सोचा कि ये बच्चे इस गेम में बहुत तरक्की करेंगे। वाकयी इन बच्चों ने तो तीरंदाजी के साथ-साथ फुटबाल में भी बहुत तरक्की कर ली है।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल योगेश कुमार ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत और पावन मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। बच्चे पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं और शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी जिले और राज्य का नाम चमका रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर दीन-दुखियों की मदद के लिए 25 हजार रुपये भलाई फंड में भी जमा करवाए।

बड़ी खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे कितनी तरक्की कर रहे हैं। और खास करके ये स्कूल तो बिल्कुल आदिवासी एरिया में है। यहां पर लोग नंगे बदन रहते थे, जो आपने फिल्म में भी देखा होगा, काफी हद तक उसमें सच्ची घटनाएं ही हैं। आज उस इलाके में ये बच्चे इतनी तरक्की कर रहे हैं। पहले साल से ही ऐसे पुरस्कार प्राप्त किए तो शाबास बच्चों। टीचरों और प्रिंसीपल को भी बहुत-बहुत आशीर्वाद।
-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

ये सम्मान शामिल

  • अंग्रेजी शिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर ने किया सम्मानित
  • तीरंदाजी में प्रथम स्थान प्राप्त पर नगर निगम उदयपुर महापौर लोकेश त्रिवेदी ने सम्मानित किया।
  • स्काउट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजस्थान, भारत स्काउट व गाइड उदयपुर द्वारा सम्मानित किया गया।
  • तीरंदाजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पूर्व झाडोल विधायक हीरा लाल दरांगी ने सम्मानित किया।
  • 8वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 फीसदी विद्यार्थियों के सफल रहने पर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग, कोटड़ा ने प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया।
  • अगले साल 8वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 फीसदी परीक्षा परिणाम आने पर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग, कोटड़ा ने सम्मानित किया।
  • सन् 2021 में भी 8वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का फिर 100 फीसदी रिजल्ट रहने पर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग, कोटड़ा ने सम्मानित किया।
  • जिलास्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो टीम प्रथम स्थान पर रही, इसके लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमला शंकर खेर द्वारा सम्मानित किया गया।
  • फुटबॉल टीम के राज्यस्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग, कोटड़ा ने सम्मानित किया।
  • खो-खो टीम को जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने पर राज्य स्तरीय वनवासी कल्याण परिषद् कोटडा अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
  • फुटबाल टीम ने साल 2022 में फिर राज्यस्तर पर गोल्ड मेडल जीता, इसके लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, उदयपुर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान दिया गया।
  • तीरंदाजी में प्रथम स्थान के लिए ट्राइबल फेस्टिवल कोटड़ा, उदयपुर खेल अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
  • तीरंदाजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए विधायक बाबू लाल खराड़ी ने सम्मानित किया।
  • टॉपर विद्यार्थी व मेरिट सूची में अग्रणी रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर ने सम्मानित किया।
  • स्काउट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजस्थान स्काउट अध्यक्ष कुबेर जी ने सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।