सभी के चेहरों पर ख़ुशी हो के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है टीम प्रोडिजी

PRODIGY लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के बीएएफ विभाग द्वारा आयोजित एक इंटर कॉलेज उत्सव है। प्रोडिजी किसी व्यक्ति के महान गुणों और क्षमता को प्रदर्शित करता है! और हमारे उत्सव का LOGO क्षतिज से ऊंची उड़ान भरने के साथ ही डर के आगे घुटने न टेकने का संदेश देते है। उत्सव प्रतिनिधि रोहित ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि प्रोडिजी 2 से 3 दिन तक आयोजित किया जाने वाला Educult उत्सव। इस उत्सव में हम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जिससे छात्र पेशेवर अनुभव प्राप्त कर अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने में सक्षम बनते हैं।

सरलता – रचनात्मक कल्पना की शक्ति

रचनात्मकता एक ऐसा शब्द है जिसे केवल कला के माध्यम से सही तौर पर परिभाषित किया जा सकता है। रोहित ने आगे बताया कि अगर आप कुछ हासिल करना चाहते हैं तो पहले आपको उसकी कल्पना करनी होगी, फिर उसके लिए मेहनत करनी होगी। इस बात को ध्यान रख प्रोडिजी फेस्ट एक ऐसा मंच लाता है जहाँ आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकें।

इसी श्रृंखला के तहत पिछले वर्ष 16 सितंबर को प्रोडिजी 2022 – 23 फेस्ट का एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया। फेस्ट कि पूर्व चेयरपर्सन सनमीत ने कहा कि उनकी तरफ भविष्य की पूरी जिम्मेदारी सौंपने के तहत प्रोडिजी 2023 टीम को प्रत्येक विभाग व कार्य की जानकारी साँझा की गयी। इसी दौरान प्रोडिजी 2023 (Prodigy) की थीम “Ingeniousness” का खुलासा किया। संतोष जुवेकर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनके करिश्माई शब्दों ने सभी प्रेरित उत्साह से भर दिया!

सामाजिक सरोकार के तहत 23 अक्टूबर 2022 को प्रोडिजी फेस्ट के कमेटी सदस्यों ने शेयर टू केयर फाउंडेशन के साथ मिलकर किंग जॉर्ज वी मेमोरियल चैरिटेबल संस्था के वृद्धाश्रम का दौरा किया। भावनाओं से भरा यह दौरा सभी के लिए जीवन बदलने वाला अनुभव रहा। यहाँ के सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था प्रोडिजी सदस्यों की तरफ से की गई। यहाँ सदस्यों अनुभव जानने के लिए हमने व्यक्तिगत स्तर पर एक-एक सदस्य से बात की। इन सदस्यों के लिए इन लम्हों को ओर भी यादगार बनाने के लिए हमने कुछ मजेदार खेल भी इनके साथ खेले। वास्तव में एक वृद्धाश्रम की यात्रा हमारे लिए एक सकूं भरा अनुभव रही यहाँ से हम न केवल यादें बल्कि जिन्दगी के मूल्यवान सबक लेकर घर वापस आए।

रोहित ने आगे बताया कि इसी कड़ी हमने समाज कल्याण कार्यक्रम के सहयोग से 25-27 दिसंबर तक अपना दूसरा प्री-इवेंट “नॉट सो सीक्रेट संता” आयोजित किया। त्योहार एक दूसरे को उपहार के जरिए ख़ुशी देने का मौका लाते हैं। अपने क्षेत्र के अपेक्षित बच्चों के मासूम चेहरों पर ख़ुशी लाने के लिए हमने सांता के रूप में तैयार हो उनके साथ खुब मस्ती की। हमने हर एक को जूस, चॉकलेट और चिप्स आदि से भरा एक छोटा गिफ्ट पैक उपहार में दिया। इस प्रकार हमने अपनि तरफ से क्रिसमस को अनोखे तथ सार्थक तरीके से मनाया जिससे संतुष्टि और ढेर सारी खुशियाँ मिलीं।

बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं प्रोडिजी उत्सव में मीडिया पार्टनर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।