प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को ग्रहण कराई ‘पंच प्रण’ प्रतिज्ञा

Kairana News
प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को ग्रहण कराई 'पंच प्रण' प्रतिज्ञा

‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में हुआ कलश यात्रा का आयोजन

  • ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के उदघोष के साथ हुआ कलश यात्रा का शुभारंभ | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के तत्वावधान में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार ने किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को भारत के गौरवशाली अतीत का परिचय कराते हुए संविधान द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने वाली बंधुता का निर्माण करने का आह्वान किया। Kairana News

कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई अधिकारी डॉ. डॉली ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के महत्व के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कलश यात्रा की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीतू त्यागी ने छात्र-छात्राओं को मृदा प्रदूषण के कारण एवं निवारण के विषय में जानकारी प्रदान की। वहीं, अंग्रेजी विषय की सहायक प्रोफेसर डॉ. रीनू ने छात्र-छात्राओं को देश के महान वीरों के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। कलश यात्रा के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गांवों से लाई गई मिट्टी को एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयंसेवी सूरज शर्मा द्वारा सुसज्जित किए गए कलशों में एकत्रित किया गया।

तत्पश्चात प्राचार्य ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को पंच प्रण प्रतिज्ञा ग्रहण कराई गई। इसके बाद महाविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक ब्लॉक से ‘मेरी माटी-मेरा देश’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के उदघोष के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा परिसर स्थित साइंस ब्लॉक, कॉमर्स ब्लॉक और पीजी ब्लॉक में स्थित कक्षाओं के सामने से गुजरते हुए प्रशासनिक ब्लॉक पर आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा को सफल बनाने में सुहैल, अन्नु, रूमा, मुस्कान, खुशी, खालिद, आशीष, अयान उस्मानी, आयशा, काजल आदि एनएसएस स्वयंसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में मस्जिदों के बाहर मुस्तैद नजर आया पुलिस-फोर्स