400 बिस्तरों का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन : विज

Haryana Nuh Violence Updates
Haryana Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा पर अनिल विज का बड़ा बयान, मचा हड़कंप

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में गुरुग्राम शहर के अस्पताल के पुराने भवन की जगह पर नए भवन का निर्माण करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है और यह अस्पताल 400 बिस्तर का बनाया जाएगा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से सोमवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7.73 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एक 400 बिस्तरीय अस्पताल बहिरंग रोगी विभाग, अन्तरंग रोगी विभाग, निजी कमरे, आपातकालीन, आॅपरेशन थियटर, आईसीयू, एचडीयू प्रसूति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रयोगशाला, फिजियोथरेपी, आयुष, रक्तकोश इत्यादि सुविधाओं सहित निर्मित किया जाना प्रस्तावित है। इसके निर्माण में तीन वर्ष लगने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पटौदी के अस्पताल को अपग्रेड करने हेतु जांच करवा ली जाएगी।

प्रदेश में संगठित अवैध खनन का कोई मामला नहीं : मूलचंद शर्मा

 हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि राज्य में संगठित अवैध खनन का कोई मामला नहीं पाया गया है, लेकिन खनिजों की चोरी की छिटपुट घटनाएं संज्ञान में आती हैं, जिन्हें कानून के अनुसार निपटाया जा रहा है। शर्मा ने सोमवार को यहां कहा कि इस तरह की घटनाओं सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से बिना वैध सहायक दस्तावेजों के (वैध बिल/सोल पर्ची के बिना) खनिजों के परिवहन के मामले भी खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) के अधिनियम, 1957 की धारा 21 (5) के प्रावधानों के अनुसार जुर्माना लगाकर निपटाए जाते हैं। सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति चुनी है तथा संबंधित जिले में अवैध खनन की किसी भी घटना पर नजर रखने/रोकने और इस संबंध में न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिलास्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। उनके अनुसार इस टास्क फोर्स में सदस्यों के रूप में पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी होते हैं। इन कार्यबलों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक अन्य राज्य स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा की जाती है। पुलिस की दो विशेष प्रवर्तन टीमें भी गठित की गई हैं, जो खनन अधिकारियों के साथ कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर आज भी दर्ज की जा रही हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2020 वाहन पकड़े गए, 21.65 करोड़ रुपये जुमार्ना लगाया गया और 211 एफआईआर दर्ज की गई। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में 3515 वाहन पकड़े गए, 82.77 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 539 एफआईआर दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2021-22 में 2192 वाहन पकड़े गए, 29.40 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया और 977 एफआईआर दर्ज की गई।

किरण के कृषि मंत्री पर कसा तंज, हुआ हंगामा

 हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 5 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर शुरू हो गया। तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने खाद की किल्लत का प्रश्न पूछा। किरण ने कहा कि मंत्री जी कहते हैं कोई किल्लत नहीं है। ये सबसे ज्यादा भ्रमित करते हैं। उनके खुद इलाके बहल में सुबह 2 बजे लाइन में लगी और शाम के 8 बजे तक लाइन में लगी रही। यूरिया खाद नहीं मिली। मंत्री जी पूरी तरह से जलेबी मारते हैं। अगर ये केन्द्र सरकार से तालमेल किया होता तो किल्लत ना आती। क्या सारे अखबार झूठे हैं। तब मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कुछ सदस्य अखबारों और टिवटर से राजनीति करते हैं। वे फील्ड में जाते नहीं है। धरातल पर ज्ञान नहीं है। इस पर किरण ने कहा कि इन्हें इलाके में घुसने नहीं देते लोग। तब कृषि मंत्री ने कहा कि वे किसानों से मिलें। जनता ने एक पार्टी को सबक सिखाया है। कुछ लोगों ने अपने आदमी भेजकर लाइन में लगवाए है। इन्होंने षड्यंत्र किए, यूरिया की कोई कमी नहीं आई। हरियाणा का किसान हमारी किसान नीतियों से खुश है। इस पर कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा किया। कृषि मंत्री ने कहा कि आपने जलेबी बनाने की बात क्यों कही। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार से इशारे किरण चौधरी कर रही हैं। वो ठीक नहीं है। किरण चौधरी ने कहा कि मंत्री तैयारी करके नहीं आते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।