महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देना प्रत्येक व्यक्ति का पहला कर्तव्य-अनुकृति शर्मा

Bulandshahr News
महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देना प्रत्येक व्यक्ति का पहला कर्तव्य-अनुकृति शर्मा

रामलीला स्टेज़ पर मिशन शक्ति अभियान का कार्यक्रम | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सरकार के साथ साथ समाज के प्रत्येक नागरिक का पहला कर्तव्य है। महिलाओं को भी अपने विरूद्ध होने वाले हर अन्याय और अपराध के खिलाफ मुखर होकर आगे बढ़ कर आवाज उठाना होगा तभी समाज से महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव अन्याय और अत्याचारों को मिटाया जा सकता है। Bulandshahr News

शर्मा शनिवार को प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में चल रही रामलीला के स्टेज से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत श्रोता समाज को संबोधित कर रही थीं। इससे पूर्व मिशन शक्ति अभियान का प्रचार प्रसार करने पहुंची सहायक पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम सदस्याओं को रामलीला आयोजकों ने माल्यार्पण कर पटका पहनाकर और रामदरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस टीम ने दो लघुनाटिकाओं के माध्यम से बालिकाओं से होने वाली छेड़-छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, आदि से सुरक्षा प्रदान करने के माध्यमों और सरकारी हेल्पलाइनों का सफलतापूर्वक प्रचार प्रसार किया। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1092, डायल 112 डायल 181आदि की जानकारी दी।

हरकेश सिंह की कराटे पार्टी ने भी लघुनाटिका द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा हेतु जूडो-कराटे सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,व्यापारी नेता हेमंत गुप्ता, एन पी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, मनोज गुप्ता, शिवम् गर्ग, राजेन्द्र पंसारी, पुनीत सिंघल राजेश गर्ग उर्फ टीनू, टीटू सर्राफ, ध्रुव कुमार सिंघल प्रदीप कुमार गुप्ता बालू, एस एस आई मनेन्द्र कुमार नितिन सिंघल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– तीन सौ माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण