सिद्धू को प्रचार के लिए मनाने में जुटे अमरिन्द्र, सिद्धू का इनकार

punjab lok sabha election

चुनाव प्रचार को लेकर 12 मई को होगा विचार-विमर्श, दिल्ली से फाइनल होकर आएगी लिस्ट

अमरिन्द्र सिंह ने खुद फोन पर नवजोत सिद्धू के साथ प्रचार को लेकर की बातचीत

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के फायर ब्रांड नेता व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन पंजाब से दूर है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू की पूरे देश में मांग है और वह विभिन्न राज्?यों में रैलियां कर रहे हैं। अब पंजाब कांग्रेस भी सिद्धू को पंजाब में रैलियां में प्रचार करने के लिए मना रही है।

मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने खुद नवजोत सिद्धू के साथ बातचीत करते हुए पंजाब में प्रचार करने की बात की है लेकिन सिद्धू ने साफ इंकार करते हुए कह दिया है कि वह 12 मई तक अन्य राज्यों के प्रचार में व्यस्त हैं तो 12 मई के बाद भी आल इंडिया कांग्रेस समिति के कार्यालय से आने वाले आदेशों के अनुसार ही प्रचार करेंगे। नवजोत सिद्धू से कांग्रेस पार्टी 10 सीटों पर प्रचार करवाना चाहती है और इसीलिए बकायदा कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। इस सभी कार्यक्रम को पंजाब कांग्रेस दिल्ली में आल इंडिया कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में भेजेगी, जिसके बाद फाइनल रिपोर्ट पर कांग्रेस हाईकमान मुहर लगाएगी।

आशा कुमारी के बयान देने के बाद नाराज हैं सिद्धू

नवजोत सिद्धू फिलहाल पंजाब कांग्रेस से काफी ज्यादा नाराज चल रहे हैं। सिद्धू शुरू से ही पंजाब में प्रचार करने के इच्छुक थे लेकिन पंजाब प्रभारी आशा कुमारी ने एक इंटरव्यू में यह कह दिया था कि पंजाब में अमरिन्द्र सिंह का ज्यादा क्रेज है, जबकि नवजोत सिद्धू से देश के अन्य राज्यों में ही प्रचार करवाया जाएगा। आशा कुमारी के इस बयान पर नवजोत सिद्धू ने नाराजगी प्रकट करते हुए विगत दिवस आशा कुमारी व अमरिन्द्र सिंह पर तीखा हमला बोला था। जिसके बाद नवजोत सिद्धू को मनाने की कोशिश भी शुरू कर दी गई हैं।

सिद्धू करेंगे प्रचार, हम कर रहे हैं बातचीत: लाल सिंह

चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष लाल सिंह ने कहा कि नवजोत सिद्धू पंजाब में प्रचार करेंगे। इस संबंधी खुद मुख्यमंत्री अमरिन्द्र सिंह ने नवजोत सिद्धू के साथ बातचीत की है। कैप्टन खुद प्रचार करने का प्रोगराम बना रहे हैं और रोजाना 2 लोक सभा हलके में वह रैली करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोगराम फाईनल करने के बाद दिल्ली भेज दिया जाएगा, जहां से नवजोत सिद्धू को प्रचार के लिए यह प्रोगराम सौंपा जाएगा। लाल सिंह ने नवजोत सिद्धू की नाराजगी को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और न ही नवजोत सिद्धू किसी बात से नाराज हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।