Punjab Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, व्यास नदी उफान पर…नदी नालों के आसपास जाने से करें परहेज

Punjab Weather
Punjab Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, नदी नालों के आसपास जाने से करें परहेज, व्यास नदी उफान पर...

himachal , Punjab, Haryana, Weather: मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूवार्नुमान के तहत 13 अगस्त तक कांगड़ा जिला के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने यहां दी। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान हिमस्खलन, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा उपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें इसके साथ ही खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है।

Hair Growth: तेजी से उगने लगेंगे बाल, ये 6 चीजें हैं कमाल, डाइट में करें आज से ही इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि नदी तथा नालों के आसपास भी लोगों को जाने के लिए मनाही की गई है ताकि किसी भी तरह से अप्रिय घटना नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है जिस कारण व्यास नदी उफान पर है। बताया जा रहा है कि 300 से अधिक मार्ग बंद हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Punjab Weathe

डा. जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी में जल स्तर काफी बढ़ गया है तथा इस स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने पौंग डैम प्रबंधन के साथ भी संपर्क साधा है ताकि जरूरत महसूस होने पर पौंग डैम के गेट जल निकासी के लिए खुलवाए जा सकें।

Teeth Whitening Tips: पीले दांतों से लगती है शर्मिंदगी, तो इन नुस्खों को अपनाएं और पाएं दूध जैसी सफेदी

हिमाचल में कुल्लू-मनाली जाने के सभी रास्ते बंद, एडवाइजरी जारी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन मुसलाधार वर्षा का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आठ जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है। मंडी में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। कुल्लू मनाली के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी से पंडोह के बीच 6 मील और अन्य स्थानों पर मार्ग बंद है, जबकि वाया कमांद कटौला होकर कुल्लू जाने वाली सड़क कांढी और चढ़ी नाला के पास बन्द है। वहीं, गोहर चैलचैक होकर जाने वाला दूसरा वैकल्पिक मार्ग टिल्ली के पास बंद है। बल्ह घाटी में लगातार जलभराव हो रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी गई है।

मंडी शहर के खलियार वार्ड में एक छोटे से नाले में भारी बारिश के कारण इतना ज्यादा पानी आ गया कि सड़क ही जलमगन हो गई। घरों में भी पानी घुस गया है। जिला के गोहर उपमंडल में भारी बारिश का दौर जारी है। सभी नदी नाले उफान पर है, सड़कों पर नालियों का पानी बह रहा है। लोग डर के साए में है। गौरतलब है कि मंडी में 6 मिल के समीप चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। वही प्रशासन भी लगातार मार्ग बहाली के कार्य में जुटा हुआ है। बीती रात हुई बारिश के कारण मनाली जाने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। लिहाजा अब मंडी से मनाली जाना फिलहाल संभव नहीं है।