सरकारी बसों में पंजाबी जा रहे एयरपोर्ट, 25 दिनों में 17, 500 ने किया सफर

बस काऊंटरों पर टिकटों की बुकिंग के अलावा एयरपोर्ट जाने के चाह्वान यात्री ऑनलाईन बुकिंग का भी उठा रहे लाभ

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अशवनी चावला) पंजाब से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हाल ही में शुरू की गई नई वॉल्वो बस सेवा आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। महीने से कम समय में अब तक इस बस सर्विस का लगभग 17,500 यात्रियों ने फायदा लिया है। इस संबंधी जानकारी देते ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा 15 जून को बस सेवा का उद्घाटन करने के 25 दिनों के अन्दर-अन्दर पंजाब से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दरमियान चलने वाली वॉल्वो बस सेवा आम लोगों के लिए फायदेमन्द साबित हो रही है।

मंत्री ने कहा कि कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी की 20 वॉल्वो बसें रोजाना अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, पटियाला, नवांशहर, रोपड़, मोगा और चंडीगढ़ से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली तक चल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्राईवेट ट्रांसपोटरों के मुकाबले आधे से कम कीमतों पर और बहुत कम किराये में सस्ती, आरामदायक और आलीशान यात्रा की सुविधा दे रही इन वॉल्वो बसों ने निजी ट्रांसपोर्टरों की लूटखोरी को खत्म करने की शुरूआत कर दी है। बस काऊंटरों पर टिकटों की बुकिंग के अलावा एयरपोर्ट जाने के चाह्वान यात्री आॅनलाईन बुकिंग का भी निरंतर लाभ ले रहे हैं।

सरकारी वॉल्वो बसों

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि सरकारी वॉल्वो बसों के चलने से प्राईवेट ट्रांसपोर्ट माफिया दिन-ब-दिन बीते दिनों की बात बनता जा रहा है क्योंकि दशकों से इस रूट पर केवल प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों ने ही अपनी बसें चलाई और लोगों के साथ धक्केशाही कर उनकी लूट करते रहे। मंत्री ने कहा कि अकाली और कांग्रेसी नेता अपने निजी हित्तों के चलते सरकारी बसों को हवाई अड्डे तक चलाने से रोकते रहे। भुल्लर ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाबियो के हित्तों की रक्षा और राज्य में हर तरह के माफियाओं को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।