‘आटा-दाल’ स्कीम को खुद छोड़ें पंजाबी, सरकार करेगी 1 करोड़ 53 लाख लाभपात्रियों को अपील

Punjab government sachkahoon

गैस सब्सिडी की तर्ज पर आटा-दाल स्कीम से अपना बोझ कम करना चाहती है सरकार

  • ‘आप’ सरकार कर रही अपील करने की तैयारी, जल्द ही अपील करती नजर आएगी सरकार
  • भावुक तरीके से की जाएगी अपील ताकि पंजाबी खुद-ब-खुद छोड़ दें आटा-दाल स्कीम

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) पंजाब में आटा-दाल स्कीम का फायदा ले रहे 1 करोड़ 53 लाख लाभपात्रियों को आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही बड़ी अपील करने जा रही है। इस अपील में इन लाभपात्रियों को आटा-दाल खुद-ब-खुद ही छोड़ने के लिए कहा जाएगा ताकि इस मुफ्त की स्कीम पर खर्च हो रहे हर साल 2 हजार करोड़ रुपए में कई सौ करोड़ रूपयों को बचाया जा सके। केन्द्र सरकार की गैस सब्सिडी छोड़ने वाली स्कीम काफी ज्यादा कामयाब हुई थी लेकिन उसी तर्ज पर ही आम आदमी पार्टी की सरकार को उम्मीद है कि आटा दाल स्कीम में भी बड़े स्तर पर पंजाबी खुद-ब-खुद इस स्कीम को छोड़ देंगे। इसके चलते इस अपील के लिए खाका तैयार किया जा रहा है कि किस तरीके से 1 करोड़ 53 लाख लाभपात्रियों को अपील की जाए कि वह अपील सुनते ही ज्यादातर पंजाबी आटा-दाल को छोड़ने का मन बना लें।

जानकारी के अनुसार पंजाब में फूड और सिविल सप्लाई विभाग के स्मार्ट कार्ड धारकों को पंजाब सरकार द्वारा हर महीने 5 किलों गेहूं की सप्लाई 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही थी लेकिन अब इन स्मार्ट कार्ड धारकों को सरकार द्वारा गेहूं की जगह आटा सप्लाई देने का मन बनाया गया है और 2 अक्तूबर से इसकी सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी। पंजाब में इस समय 1 करोड़ 53 लाख के लगभग लाभपात्री हैं और पिछले 12 सालोंं से इस स्कीम का फायदा ंइनकी तरफ से लिया जा रहा है। पूर्व सरकारों के समय इन लाभपात्रियों को गेहूं के साथ दाल की सप्लाई भी की जाती रही है लेकिन पिछले कुछ सालों से सिर्फ गेहूं की ही सप्लाई हो रही थी।

जिन परिवारों की कमाई अच्छी है उन परिवारों से की जाएगी आटा-दाल स्कीम छोड़ने की अपील

अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा गेहूं की जगह पर लाभपात्रियों को आटा देने का फैसला किया गया है और गेंहूं की पिसाई से लेकर घर तक पहुंचाने का सारा खर्च खुद पंजाब सरकार ही करेगी। पंजाब सरकार द्वारा इस स्कीम पर हर साल 2 हजार करोड़ रू पर्य का खर्च किया जाएगा और पिछले सालों से इस सरकार पर 700 करोड़ रुपए के करीब ज्यादा बोझ पड़ने जा रहा है, जिस कारण ही पंजाब सरकार इस बोझ को कम करने पर विचार कर रही है। इस बोझ को घटाने के लिए अब सरकार ने सब्सिडी की तरह आटा-दाल स्कीम को ही छोड़ने की अपील करने का फैसला किया है।

पंजाब सरकार द्वारा उन परिवारों को इस अपील के तहत टारगैट किया जाएगा, जिनकी जायदाद और कमाई अच्छी है और उनको सरकार की इस स्कीम का फायदा लेने की ज्यादा जरूरत भी नहीं है। पंजाब सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली अपील में 1 करोड़ 53 लाख परिवारों को ही अपील की जाएगी, क्योंकि सरकार को उम्मीद है कि बड़े उद्योगपतियों के साथ ही बड़ी संख्या में और लाभपात्री भी अपील सुनकर आटा दाल स्कीम को छोड़ सकते हैं। पंजाब सरकार इस अपील के साथ ही करोड़ों रूपये के अतिरिक्त बोझ को घटाना चाहती है।

अपील की तैयारी की जा रही है, खुद आगे आएं पंजाबी : लाल चन्द

खाद्य सप्लाई विभाग के मंत्री लाल चन्द कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 1 करोड़ 53 लाख लाभपात्रियों को आटा देने की तैयारी की जा रही है लेकिन इनमें लाखों लाभपात्री ऐसे हैं, जोे कि इस स्कीम को छोड़ भी सकते हैं। इस कारण ही उनकी सरकार द्वारा एक अपील करने की तैयारी की जा रही है, जिससे इन लाभपात्रियों को आटा-दाल स्कीम को छोड़ने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि जिस तरीके से लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी है, उसी तरीके से आटा-दाल स्कीम को भी छोड़ेगे। इसी कारण सरकार द्वारा जल्द ही आम जनता को अपील की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।