बीकानेर जेल में बंदियों को मोबाइल देने के आरोप में आरएसी का जवान गिरफ्तार

mobile in jail

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय कारागृह के बंदियों को मोबाइल फोन मुहैया करवाने के आरोप में पुलिस ने आरएसी के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरएसी के जवान महेंद्र बिश्नोई (को आज अदालत में पेश किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महेंद्र बिश्नोई ने केंद्रीय कारागृह में पांच मोबाइल फोन बंदियों को मुहैया करवाए। उसकी ड्यूटी कार्यक्रम में टावर नंबर 1 पर जेल के बंदियों पर नजर रखने की थी।

क्या है मामला: जिला कारागृह के प्रहरी लक्ष्मणसिंह चारण (29) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर महेंद्र बिश्नोई के विरुद्ध राजस्थान कारागार अधिनियम 2015 की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कल दोपहर को जेल स्टाफ के कर्मचारी 2 बंदियों रामपाल और पवन को जेल के अंदर ही डिस्पेंसरी. हॉस्पिटल में बीमार होने के लिए के कारण चेकअप के लिए लेकर गए थे। तभी इन बंदियों ने अस्पताल के पीछे झाड़ियों से पैकेट उठाए, जिसे एक जेल कर्मी ने देख लिया। जेल कर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर इनके पास एक पैकेट में मोबाइल और दूसरे पैकेट में चार्जर मिला। पूछताछ में रामपाल और पवन ने बताया कि यह पैकेट महेंद्र ने उनके लिए यहां रख छोड़े थे। उन्होंने महेंद्र को अपने जानकारों के नंबर दिए थे। उनसे संपर्क कर महेंद्र ने मोबाइल फोन मंगवाए। पुलिस के मुताबिक महेंद्र के मोबाइल फोन में इन बंदियों के जानकारों के नंबर मिले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।