टीके की कमी को लेकर राहुल का फिर सरकार पर हमला

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर बुधवार को फिर हमला किया और तंज कसते हुए कहा कि उसके पास जुमले तो बहुत हैं लेकिन वैक्सीन नहीं है। गांधी ने ट्वीट किया ‘जुमले हैं वैक्सीन नहीं। इसके साथ ही उन्होंने एक दैनिक में छपी खबर को भी पोस्ट किया जिसमे ‘राज्यों के पास कम पड़ी वैक्सीन’ शीर्षक से कहा गया है कि दिल्ली सहित कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर असर। मध्यप्रदेश में वैक्सीन की पिछले एक दिन में केवल 38 हजार खुराख दी गई।

देश में 37 लाख 14 हजार 441 लोगों को लगा कोरोना टीका

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 38,792 नये मामले सामने आये और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी हो गई है। इस बीच मंगलवार को 37 लाख 14 हजार 441 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 38 करोड़ 76 लाख 97 हजार 935 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,792 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख 46 हजार 74 हो गया है। इस दौरान 41 हजार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ एक लाख चार हजार 720 हो गयी है। सक्रिय मामले 2832 घटकर चार लाख 29 हजार 946 हो गये हैं। इसी अवधि में 624 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 11 हजार 408 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.40 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।