राहत के साथ ‘आफत’ तेज अंधड़ के साथ प्री-मानसून का आगाज

rain

सरसा (सच कहूँ/ सुनील वर्मा )। शनिवार को सुबह से ही उमस रही और गर्मी ने लोगों को पसीने में भिगो दिया। लेकिन शाम 5 बजे एकाएक आसमान में बादल छा गए और तेज अंधड़ के साथ सीजन की पहली प्री-मानसून बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। इधर, अंधड़ से शहर में गीता भवन वाली गली में तीसरी मंजिल की दीवार गिर गई। इससे पिकअप व कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी के साथ अमर सिंह सिधु अस्पताल की ऊपर से छजा गिर गया। जजपा कार्यालय के ऊपर लगा ग्लास नीचे गिर गया। वहीं अनेक स्थानों पर लगे बोर्ड नीचे गिर गये। इसी के साथ 70 बिजली पोल व 18 बिजली ट्रासफार्मर गिर गये। जिससे बिजली सप्लाई कई स्थानों पर ठप हो गई। जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालां कि खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग की टीम राहत पहुंचाने में जुटी थी।

रास्ते हुए जाम-बिजली व्यवस्था ठप्प

तेज आंधी से सिरसा में 150 से अधिक पेड़ गिर गये। इनमें सिरसा से भादरा, ओढ़ा से कालांवाली, कालांवाली से रोड़ी, कालांवाली से डबवाली, सिरसा में बालभवन के पास, हाउंसिग बोर्ड, दिल्ली पुल के पास व चौटाला आवास की तरफ रास्ते पर पेड़ गिर गये। पेड़ गिरने से रास्ते जाम हो गये। वन विभाग के कर्मचारियों ने रास्ते खोलने में देर शाम तक लगे रहे।

  •  सरसा में 25 एमएम हुई बरसात, गर्मी से मिली राहत
  •  गीता भवन वाली गली में तीसरी मंजिल की दीवार गिरी
  •  तेज आंधी के साथ जिले में गिरे 70 बिजली पोल व 18 बिजली ट्रांसफार्मर
  •  कई स्थानों पर ठप रही बिजली सप्लाई

आधे घंटे की झमाझम बरसात से लबालब हुई सड़कें

शनिवार सुबह से मौसम में उतार-चढ़ाव चल रहा था। दोपहर तक तापमान बढ़ा और हवा भी बिल्कुल बंद रही। लेकिन दोपहर के बाद धीरे-धीरे आसमान में काले बादलों के साथ ही धूल का गुब्बार छाने लगा और 5 बजे तेज अंधड़ की शुरूआत हो गई। कुछ देर बाद ही बरसात भी होने लगी। आधे घंटे तक सरसा के अलावा डबवाली, कालांवाली, नाथूसरी चोपटा, रानियां, ऐलनाबाद, रोड़ी, ओढां व अन्य इलाके में बारिश हुई। निकासी न होने के कारण बरसात से सड़कें डूब गई।

पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन तथा बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र/डिप्रेसन से एक टर्फ रेखा बन गई। जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली नमी वाली मानसूनी हवाओं के कारण यह प्री-मानसून बारिश हुई है व अगले तीन चार दिन तक (16 जून तक) बीच-बीच में राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज चमक व तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। यह बारिश खरीफ फसलों विशेषकर नरमा कपास, सब्जियों, फलदार पौधों के लिए फायदेमंद हैं तथा धान लगाने वाले क्षेत्रों में बारिश से भूमि में नमी की अधिकता के कारण पानी की बचत होगी तथा बारानी क्षेत्रों में ग्वार बाजरा की बिजाई करने में सहायक होगी।
-डॉ. मदन खीचड़, कृषि मौसम विज्ञान
विभागाध्यक्ष, एचएयू हिसार।

4 दिनों तक गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा, उत्तर भारत में प्री-मानसून की दस्तक

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दक्षिण भारत से होता हुआ मॉनसून अब उत्तर भारत की ओर बढ़ने लगा है। शनिवार को दिल्ली एनसीआर हरियाणा व हरियाणा के साथ लगते राजस्थान में पंजाब के कुछ जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है, वहीं बिजली का ब्लैकआउट होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ तेज अंधड़ के कारण वृक्ष व बिजली के खंभे गिरने से रास्ते भी अवरुद्ध हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार उत्तर भारत लू की चपेट में चला आ रहा था। शनिवार दोपहर बाद सबसे पहले चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र जिलों में तेज हवाओं के बाद बारिश शुरू हुई।

Sirsa

देखते ही देखते सरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर गुरुग्राम, चरखी दादरी व भिवानी जिलों के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर व राजस्थान के क्षेत्रों में भी पहले तेज हवाएं चली। उसके बाद बारिश भी हुई। वहीं सिरसा जिला में तेज अंधड़ व बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। भारत मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन तथा बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र से एक टर्फ रेखा बन गई। जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली नमी वाली मानसूनी हवायों के कारण यह प्री-मानसून बारिश हुई है।

उत्तर भारत में तेज हवाएं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई है। 13 जून से 16 जून तक बादल इसी प्रकार छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।
-एमएल खिचड़, मौसम विभागाध्यक्ष कृवि,हिसार।

पारा रहा 44 पार

वर्तमान समय में जेष्ठ माह में चलने वाली लू अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इस भयंकर गर्मी की चपेट में अकेला हरियाणा ही नहीं दिल्ली, उत्तरप्रदेश,राजस्थान सहित संपूर्ण उत्तर भारत चल रहा है। शनिवार को भी हरियाणा के हिसार व रोहतक का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि राजस्थान का चूरू, गंगानगर सबसे गर्म रहे। हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है तो न्यूनतम तापमान भी 3.8 डिग्री अधिक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।