प्लाट बेचने के नाम पर दो भाइयों से हड़पे 7.40 लाख

7.40-lakhs-grabbed-from-two-brothers sachkahoon

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। प्लाट बेचने के नाम पर तीन लोगों ने दो भाईयों से सात लाख 40 हजार रुपये हड़प लिए। जांच में पता चला कि प्लाट पर कोर्ट ने स्टे लगाई हुई है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी गौरव ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2020 में उसकी मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर धर्मेन्द्र दत्ता से हुई थी। उसने उसे तेजली में एक प्लाट खरीदने को कहा। तब आरोपी ने उसकी माँ संतोष व भाई सौरभ को यह आश्वासन दिया था कि इस प्लाट पर कोई विवाद नहीं है और न ही स्टे। इसके बाद आरोपी धर्मेन्द्र दत्ता ने प्रेम नगर निवासी अनिल सिंह से उसकी व उसके भाई सौरभ से मुलाकात करवाई। आरोपी अनिल ने बताया कि यह प्लाट उसकी माँ गायत्री देवी के नाम है।

इसके बाद गायत्री देवी के नाम से इस प्लाट का सौदा 18 सितंबर 2020 सात लाख 40 हजार रुपये में तय हो गया। इकरारनामा पर आरोपी अनिल व धर्मेन्द्र दत्ता ने बतौर गवाह अपने हस्ताक्षर भी किए। इकरारनामा होने पर उन्होंने आरोपियों को एक लाख रुपये दिए। रजिस्ट्री करवाने की तारीख 18 फरवरी 2021 तय की गई। इसके बाद उसने 29 दिसंबर 2020 को इस प्लाट की रजिस्ट्री गायत्री देवी से अपनी माँ संतोष के नाम करा ली थी। इस रजिस्ट्री में आरोपी अनिल व धर्मेन्द्र दत्ता ने बतौर गवाह अपने हस्ताक्षऱ किए थे और रजिस्ट्री के समय उसने तीन लाख 30 हजार रुपये का चैक व दो लाख 90 हजार रुपये नकद अनिल व धर्मेन्द्र दत्ता व गायत्री को दिए थे।

इस तरह उसने प्लाट इकरारनामे में तय पूरी राशि सात लाख 40 हजार रुपये दे दिए। रजिस्ट्री होने के बाद जब वह व उसका भाई सौरभ ने प्लाट पर तामिरात करनी शुरू की तो वहां पर तेजली निवासी रविन्द्र कुमार आया। वह उसे कहने लगा कि यह उसकी संपत्ति है और तामिर करने से रोक दिया। इसके बाद जब उसने अपने स्तर पर जांच करवाई तो पता चला कि इस प्लाट पर कोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी किया हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में आरोपी धर्मेन्द्र दत्ता, अनिल कुमार व गायत्री के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 17,जगाधरी थाना प्रभारी राकेश राणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।