RBI: 500 रुपये पर स्टार के निशान पर आरबीआई ने दिया बड़ा अपडेट

RBI
RBI: 500 रुपये पर स्टार के निशान पर आरबीआई ने दिया बड़ा अपडेट

500 Rupees Note: जब से देश में नोटबंदी हुई है तभी से लगातार (500 Rupee Note News) 2 हजार और 5 सौ के नोटों को लेकर विभिन्न प्रकार की खबरें चर्चाओं में आती रहती है या यूं कहें कि अफवाहें बाजार में गरम रहती हैं। लेकिन रिजर्व बैंक ( RBI News) ने समय-समय पर बयान जारी कर लोगों को गुमराह होने से बचाया और सही स्थिति से अवगत भी करवाया है। आपको बता दें कि मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलर हो रहे हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली बताया जा रहा है। Reserve Bank of India

वहीं आरबीआई ने अब इस मामले को लेकर बयान आया है। आरबीआई ने कहा कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत है। गौरतलब हैं कि जब से सरकार ने दो हजार रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद किया है पांच सौ रुपये की नोटों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ी हुई है।

उधर स्टार मार्क वाले नोट आने के बाद से लोगों के बीच ये मामला तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था। वहीं आरबीआई ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों का सार भ्रम दूर कर दिया है।

आइये जानें रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने क्या कहा है….RBI

आरबीआई ने कहा कि पांच सौ रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार मार्क वाला बैंक नोट पूरी तरह असली हैं। 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सिरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नम्बर लिखे हैं। आरबीआई के अनुसार कि नम्बर के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट गया बैंक नोट है। ये नोट पूरी तरह असली है।

आरबीआई की अपील: फर्जी वीडियो से रहें सावधान | RBI

पिछले काफी समय से यह देखने में आ रहा है कि बहुत से लोग ऐसे वीडियोज बना कर लोगों को गुमराह करते हंै। आरबीआई ने कहा है कि इन वीडियोज की सच्चाई का पता आप खुद भी लगा सकते हैं। यदि ऐसा कोई भी वीडियो वाट्सएप या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके पास आता है तो उसे शेयर न करें। उसका सच खुद पता लगाएं। इसके लिए पीआईबी के आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाएं या फिर वॉट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर वीडियो को भेज इसकी सच्चाई के बारे में जानकारी प्राप्त करें। पीआईबी आपको वीडियो के संबध में पूरी पड़ताल कर जानकारी प्रदान करेगा।

रेंट एग्रीमेंट से पहले ये काम अवश्य करें