Haryana Plantation Campaign: पौधारोपण के विद्यार्थियों को मिलेंगे नंबर

Hanumangarh News
स्वच्छता अभियान चलाकर करेंगे पौधरोपण

 9वीं क्लास के छात्रों को 4 साल तक करनी होगी देखभाल, 15 अगस्त से शुरूआत

जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Plantation Campaign: हरियाणा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब पौधारोपण के अंक दिए जाएंगे। साथ ही छात्रों को इन पौधों की लगातार 4 साल तक देखभाल करनी होगी। ताकि पौधे बड़े होकर पेड़ बन सकें। पर्यावरण को बचाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। जिसके लिए प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके इस अभियान को प्रमुखता से देखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके लिए जिले के सभी सरकारी स्कूलों की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या जिला वन अधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के साथ सांझा की जाएगी। वन विभाग छात्र संख्या के अनुसार पौधे उपलब्ध करवाएगा। साथ ही स्कूलों को पौधे मिलने का स्थान भी निर्धारित किया जाएगा। स्कूल प्रिंसिपल की जिम्मेदारी होगी कि ये सभी पौधे उच्च गुणवत्ता के हों, इसकी जांच की जाए।

प्रार्थना सभा में किया जाएगा प्रेरित | Haryana Plantation Campaign

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। सभी स्कूल मुखिया इस विषय में प्रार्थना सभा के दौरान स्टूडेंट्स को प्रेरित करेंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे, ताकि जानवरों से बचाया जा सके। इसके लिए ईको क्लब इंचार्ज की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।

पट्टी पर लिखी जाएगी पौधे, छात्र व स्कूल की जानकारी | Haryana Plantation Campaign

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत 15 अगस्त से की जाएगी। वहीं 22 अगस्त तक पौधारोपण कार्य पूरा करना होगा। प्रत्येक पौधे पर पट्टी लगाई जाएगी। जिस पर स्टूडेंट का नाम, उसके पिता का नाम, पौधे के नाम, पौधा लगाने की तिथि, सीरियल नंबर, स्कूल का नाम, जियो लोकेशन अंकित की जाएगी।

4 वर्ष देखभाल के मिलेंगे अंक

विद्यार्थियों को पौधे लगाने के बाद चार सालों तक देखभाल भी करनी है। जिसके अंक दिए जाएंगे। विद्यार्थी अन्य जिले में दाखिला लेता है तो उस अवस्था में उसे नए स्कूल में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी होगी। जिसके अनुसार विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे।