2000 Rupees Note: दो हजार के नोट पर आरबीआई ने जारी किया नया अपडेट

2000 Rupees Currency
2000 Rupees Note: दो हजार के नोट पर आरबीआई ने जारी किया नया अपडेट

2000 Rupees Note: रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि मई में उच्च मूल्य वाले मुद्रा नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा के बाद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के 88 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आरबीआई ने कहा कि 31 जुलाई, 2023 तक प्रचलन से वापस प्राप्त 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.14 लाख करोड़ रुपये है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, “परिणामस्वरूप, 31 जुलाई को कारोबार की समाप्ति पर प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट 0.42 लाख करोड़ रुपये थे।” 2000 Rupees Note

19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 88 प्रतिशत बैंकनोट वापस आ गए हैं। प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये था, 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था। प्रचलन से वापस प्राप्त 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के कुल बैंक नोटों में से लगभग 87 प्रतिशत जमा के रूप में आए और शेष लगभग 13 प्रतिशत को अन्य मूल्य वर्ग के बैंक नोटों में बदल दिया गया है।

बैंक की लोगों से अपील

आरबीआई ने 19 मई को दो हजार रुपये के नोट वापस लाने का ऐलान किया था। केन्द्रीय बैंक ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए सितंबर तक अपने पास मौजूद दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा कर दें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें। इसे जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर ही रहेगी।

अपने खाते में जमा करवाएं या फिर किसी भी बैंक से बदलवाए | 2000 Notes

2000 के नोटों को लेकर देश के आमजन के पास बहुत सारे विकल्प हैं। किसी को भी इन नोटों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसका कोई भी नागरिक इन गुलाबी नोटों को या तो अपने बैंक खाते में जमा करवा सकता है या फिर 20 हजार तक कि राशि के नोट किसी भी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। नोट बदलवाने की स्थिति में संबंधित बैंक में आपका खाता होना जरूरी भी नहीं है।

खाते में जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं | 2000 Note Exchange

आमजन के मन में गुलाबी नोटों को लेकर कई प्रकार के सवाल अभी भी कुलबुला रहे हैं। जहां स्पष्ट करना जरूरी है कि इन नोटों को जमा करवाने के लिए आपके खाते में किसी भी प्रकार की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। सिर्फ आपके खाते में आधार कार्ड व पैन कार्ड अपडेट होना जरूरी है। इसे बैंक की भाषा में केवाईसी या ग्राहक को जानो कहते हैं।

अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए लाया गया था यह नोट | 2000 Note Exchange

गुलाबी नोट यानी 2000 के नोट को नवंबर 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक्ट 194 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। इस नोट का मुख्य उद्देश्य उस समय अवैध मुद्रा करार दिए गए 500 और 1000 के नोटों को वापस लेने के बाद देश की अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को पूरा करना था। ताकि एक बड़ी कीमत के नोट के साथ इसकी जल्द से जल्द भरपाई की जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के बाद से ही तो गुलाबी नोटों की प्रिंटिंग बंद कर दी थी।

Guava Benefits: सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते खाने के हैं अनगिनत फायदे, मोटापे को भी कम करने में हैं सहायक